साहित्य
कितने हैं बेलिबास दरवाज़े
ग़ज़ल
कितने हैं बेलिबास दरवाज़े ।
अब कहां गमशनास दरवाज़े ।।
छोड़कर जब से वो गया घर को।
किस कदर हैं उदास दरवाज़े ।।
खिड़कियां शर्म से हुई पानी।
जब हुए बेलिबास दरवाज़े ।।
क्या हुआ बंद गर हुआ इक दर।
हैं अभी तो पचास दरवाज़े ।।
आहटों पे भी अब नहीं खुलते।
इस कदर हैं इयास दरवाज़े ।।
बंद उस घर की क्यों हुई खिड़की।
क्या लगाएं कयास दरवाज़े ।।
एक मुद्दत हुई हमें बैठे।
इस कदर आए रास दरवाज़े ।।
खिड़कियां बंद हो गई कब की।
कर रहे इल्तिमास दरवाज़े ।।
एक दस्तक पे मेरी खुलते थे।
अब कहां हैं वो खास दरवाज़े ।।
दर्द गढ़वाली, देहरादून
09455485094