#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर
मनोविज्ञानी डॉ. मुकुल शर्मा ने डीजीपी से की मुलाकात

देहरादून: संख्ययोग फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष तथा वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ. मुकुल शर्मा ने मंगलवार को पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के साथ मुलाकात की और फाउंडेशन के द्वारा की गई कार्यों के बारे में चर्चा की।
फाउंडेशन ने पिछले साल एक लाख युवाओं को पूरे उत्तराखंड में “ना ड्रग्स लेंगे ना ड्रग्स लेने देंगे” अभियान के तहत यह शपथ दिलाई कि वह जीवन में कभी भी नशा नहीं करेंगे। इस बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा युवाओं के अन्य समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई। माननीय डीजीपी महोदय ने फाउंडेशन के समस्त सदस्यों को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी और आगे भी इसी तरह से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।