मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षकों ने निकाली रैली, 24 को करेंगे सीएम आवास कूच

देहरादून: अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षकों ने सोमवार को सचिवालय तक रैली निकाली। यह शिक्षक मांगों को लेकर 24 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। शिक्षकों के मुताबिक पिछले आठ साल की सेवा के बावजूद उन्हें सरकारी मानदेय से वंचित रखा गया है। संगठन के महामंत्री उपेन्द्र बहुगुणा ने कहा, शिक्षक अपनी एक सूत्री मांग के लिए पिछले काफी समय से आंदोलनरत हैं। इसके बावजूद उनकी मांग की अनदेखी की जा रही है।
इससे नाराज शिक्षकों ने सोमवार को सीएम आवास कूच का निर्णय लिया था, लेकिन धारा 163 लगने के कारण उन्हें सीएम आवास कूच का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा, अशासकीय विद्यालयों में पूर्व में रखे गए शिक्षकों को जहां सरकारी मानदेय के दायरे में लाने के बाद उन्हें तदर्थ नियुक्ति दी गई।
वहीं, उन्हें छोड़ दिया गया है। जिससे मानदेय से वंचित शिक्षकों में नाराजगी है। संगठन की प्रदेश महामंत्री कल्पना सेमवाल ने कहा, 30 जून 2016 के बाद के शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी से बाहर रखा गया है। इस तिथि को संशोधित कर 30 जून 2025 किया जाए।