#uttarakhand newsउत्तराखंडधरना-प्रदर्शन
पीटीए शिक्षक सोमवार को करेंगे मुख्यमंत्री आवास कूच

देहरादून: प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पीटीए शिक्षक एकजुट होकर अपनी लंबित माँगों को लेकर 22 सितम्बर को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेंगे। पीटीए शिक्षकों का कहना है कि वे विगत कई वर्षों से प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में निष्ठापूर्वक सेवाएँ दे रहे हैं, किंतु अब तक उन्हें मानदेय से वंचित रखा गया है।
शिक्षकों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। कटऑफ तिथि 30 जून 2016 के कारण बड़ी संख्या में शिक्षक मानदेय लाभ से बाहर रह गए हैं। शिक्षकों की माँग है कि इस कटऑफ तिथि को संशोधित कर 30 जून 2025 किया जाए, ताकि सभी पात्र शिक्षक लाभान्वित हो सकें। संगठन के उपाध्यक्ष उपेंद्र बहुगुणा ने कहा कि यदि उनकी माँगें शीघ्र नहीं मानी गईं, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।