#uttarakhand newsउत्तराखंडक्राइम

भाजपा विधायक अंबरीष शर्मा के साले पर बलात्कार का केस

-महाराष्ट्र में जेल में बंद ठगी और बलात्कार के इस आरोपी की बाबा रामदेव के साथ फोटो भी बनी चर्चा का विषय, बड़े लोगों के साथ फोटो खिंचाकर देता रहा है ठगी को अंजाम

देहरादून/ग्वालियर: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार क्षेत्र के भाजपा विधायक अम्बरीष शर्मा उर्फ गुड्डू के साले सुधांशु द्विवेदी एक बार फिर गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस बार उसके खिलाफ ग्वालियर की रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए लहार थाने में मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि सुधांशु ने नौकरी का झांसा देकर उसे लहार बुलाया और वहां नींद की दवाई देने के बाद उसके साथ बलात्कार किया। महाराष्ट्र में 452 करोड़ के आरोप में जेल में बंद सुधांशु द्विवेदी बड़े लोगों से संबंध का फायदा उठाकर ठगी की घटनाओं को भी अंजाम देता रहा है। योगगुरु बाबा रामदेव के साथ भी ठगी और बलात्कार के आरोपी सुधांशु द्विवेदी की एक फोटो है, जिसे लेकर भी यह चर्चा में है। आरोप है कि मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के करीबी विधायक का साला होने का लाभ भी यह उठाता रहा है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता तीन बच्चों की मां है और पिछले 12 वर्षों से पति से अलग रहकर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही है। कुछ महीने पहले ग्वालियर के एक विवाह समारोह में उसकी मुलाकात सुधांशु से हुई थी। इस दौरान सुधांशु ने महिला को नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। इसके बाद 22 मार्च को फोन कर उसे लहार बुलाया और 23 मार्च को उसे कार में बिठाकर एक सुनसान मकान में ले गया। वहां उसे ठंडा पेय दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। महिला का आरोप है कि इसके बाद सुधांशु ने उसके साथ बलात्कार किया।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
महिला के अनुसार, घटना के बाद सुधांशु का साथी रवि वहां पहुंचा और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया। हाल ही में जब महिला को पता चला कि सुधांशु महाराष्ट्र की जेल में बंद है, तो उसने अपनी मां को सारी आपबीती बताकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब सुधांशु को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी की जा रही है।
कांग्रेस ने आरोप को बताया साजिश
हालांकि, इस मामले में कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि यह दुष्कर्म की एफआईआर के पीछे बड़ा षड्यंत्र है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि बीजेपी विधायक अम्बरीष शर्मा अपने साले को भिंड के लहार जेल में लाने के लिए षड्यंत्र रच रहे है, जिससे उनको वीआईपी सुविधा मिल सके।
452 करोड़ की ठगी का है आरोपी
महज दुष्कर्म ही नहीं, सुधांशु द्विवेदी का नाम महाराष्ट्र में करोड़ों की ठगी में पहले से दर्ज है. इंदौर के व्यापारी गुरुजीत सिंह चावड़ा ने मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुधांशु ने खुद को अनाज व्यापारी बताकर 452 करोड़ रुपये की ठगी की। चावड़ा ने बताया कि सुधांशु ने अनाज के व्यापार में मोटा मुनाफा देने का वादा किया था और उसके कहने पर उन्होंने 340 करोड़ रुपये अपनी कंपनी से और 91.19 करोड़ रुपये गणेश एंटरप्राइजेज नामक फर्म में ट्रांसफर किए।
पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
व्यापारी का दावा है कि जब पैसे वापस मांगने, तो मुंबई के प्रभादेवी स्थित फ्लैट में सुधांशु के गुर्गों ने उन्हें बंधक बना लिया और धमकी दी कि यदि उन्होंने दोबारा यह मुद्दा उठाया, तो जान से हाथ धो बैठेंगे। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में की। शिकायत के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने भोपाल से सुधांशु और उसके साथी रवि को गिरफ्तार कर लिया था। तब से दोनों आरोपी महाराष्ट्र की जेल में बंद हैं।
पुलिस जांच में जुटी
महिला की शिकायत पर लहार थाना पुलिस ने सुधांशु द्विवेदी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब महाराष्ट्र की जेल से आरोपी को पूछताछ के लिए लाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button