उत्तराखंडदुर्घटनावन्यजीव हमला

परीक्षा देने जा रहे किशोर को गुलदार ने किया घायल

जखोली (रुद्रप्रयाग): उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जखोली ब्लॉक के लस्या महरगांव का है, जहां मंगलवार सुबह परीक्षा देने इंटर कॉलेज रामाश्रम जा रहे 15 वर्षीय कार्तिक को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। घटना गांव से कुछ ही दूरी पर यानी लामर पुल के पास हुई।

बताया जा रहा है कि जैसे ही कार्तिक पुल पर पहुंचा वैसे ही गुलदार ने उस हमला कर जिसकी चीख पुकार सुनकर लामर गांव के गम्भीर सिंह बुटोला घटना स्थल पर पहुंचा, जैसे ही वो वहाँ पहुंचा वैसे ही गुलदार भाग खड़ा हुआ।

वहीं लोगों का कहना है कि गंभीर सिंह अगर घटना स्थल पर नहीं आता तो गुलदार बच्चे को अपना निवाला बना सकता था। परिवार वालों का कहना है  कि कार्तिक की आजकल वार्षिक परीक्षा चल रही है और आज अकेले ही पेपर होने के कारण स्कूल जा रहा था, जिससे कि अकेला देखकर गुलदार ने हमला कर दिया, वहीं घटना की खबर वन विभाग को दी गयी। कार्तिक को यथाशीघ्र एम्बुलेंस के जरिए इलाज हेतू जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य उदय सिंह रावत, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हयात सिह राणा पूर्व प्रधान अषाड़ सिंह राणा ने कहा कि गुलदार के हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग को अब सख्त निगरानी रखने की आवश्यकता है इस क्योंकि गुलदार कभी भी किसी वक्त हमला कर सकता है। इन लोगों का ये भी कहना है कि कुछ समय पूर्व महरगाँव क्षेत्र में एक पागल लंगूर द्वारा तीन लोगों को घायल कर दिया था, जिसकी सूचना बार बार वनक्षेत्राधिकारी जाखणी को दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की माँग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button