
देहरादून : केदारनाथ में लंबे समय से खराब पड़े हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट कर देहरादून लाते समय खराब हेलीकॉप्टर आसमान से नीचे नदी में गिर गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं नही। अगर हेलीकॉप्टर थोड़ा आगे पीछे गिरता तो काफी नुकसान हो सकता था। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
घटना शनिवार सुबह की है। केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर लंबे समय से खराब पड़ा हुआ था। खराब पड़े हेलीकॉप्टर को दूसरा हेलीकॉप्टर एयरलिफ्ट कर गोचर हेलीपेड लाया जा रहा था, जिसे बाद में देहरादून लाया जाना था। थारू कैंप के पास खराब पड़ा हेलीकॉप्टर लिनचोली में नदी में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। एसडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है।