गढ़वाल में भूस्खलन से कई जगह सड़कें बंद, लोग परेशान
- हरिद्वार में चेतावनी के निशान से ऊपर बह रही गंगा, किया अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में गढ़वाल क्षेत्र में कई जगह बारिश के चलते भूस्खलन से कई सड़कें बंद पड़े हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा वर्षा से जनपद हरिद्वार में गंगा नदी का जल स्तर चेतावनी के निशान से ऊपर बहने के कारण सावधानी बरतने की अपील की गई है। इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के लिए जिलाधिकारी, हरिद्वार को पत्र भी भेजा गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-07, ऋषिकेश-देवप्रयाग रोड पर बड़े-बड़े बोल्डर आने से मूल्यागांव के पास अवरुद्ध मार्ग जेसीबी द्वारा तुरंत खुलवाकर यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है।
भूस्खलन से नालूपानी के पास अवरुद्ध उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बीआरओ द्वारा साफ करने पर पैदल यात्रियों को पुलिस की सुरक्षा में रुक रुक कर सड़क पार कराई जा रही है। यहां कुछ देर में यातायात वाहनों के लिए भी सुचारु होने की संभावना है। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर भनेरपानी में सड़क के अवरुद्ध हिस्से से डीडीआरएफ की टीम ने बीमार बच्चे को रेस्क्यू कर एंबुलेंस तक पहुंचाया।