उत्तराखंडक्राइम

बनभूलपुरा हिंसा के दोषी से 2.44 करोड़ रुपए की होगी वसूली

हल्द्वानी नगर निगम ने भेजे नोटिस

हल्द्वानी:  बनभूलपुरा हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए आरोपियों से वसूली की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। ऐसे पहले मामले में आरोपी अब्दुल मलिक को नगर निगम प्रशासन ने 2.44 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई करने के लिए नोटिस भेजा है। नगर निगम की संपत्ति को पहुंचे नुकसान के एवज में भेजे गए वसूली नोटिस में 15 फरवरी तक यह रकम जमा करने को कहा गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा में कब्जामुक्त कराई गई भूमि पर पुलिस थाना खोलने का ऐलान किया है।

हालत हो रहे सामान्य, डीएम ने 127 शस्त्र लाइसेंस किए सस्पेंड

बीते 8 फरवरी को हुए बवाल के बाद अब हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हालात सामान्य हो रहे हैं। प्रशासन हल्द्वानी शहर से कर्फ्यू पहले ही हटा चुका है, जबकि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में यह अभी लागू है। हालांकि, बीच-बीच में इसमें आवश्यकतानुसार ढील दी जा रही है। वहीं, नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने क्षेत्र में लाइसेंस धारकों के 127 हथियारों के लाइसेंस निलंबित करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री से लेकर डीएम तक विभिन्न स्तरों पर पहले ही यह घोषणा की जा चुकी है कि दंगाइयों से ही नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।

 

मलिक को वसूली नोटिस भेजा गया। इसमें कहा गया कि नगर निगम ने 30 जनवरी को नोटिस जारी कर कथित मलिक का बगीचा में राजयकी स्वामित्व की नजूल भूमि पर बनाए गए दो भवनों को ध्वस्त कर सरकारी भूमि खाली करने को कहा गया था। लेकिन, नोटिस का अनुपालन नहीं किया गया। इस पर 8 फरवरी को उक्त निर्माण को नगर निगम, प्रशासन व पुलिस ने हटाया, तो कार्रवाई के बाद वापस लौटती टीम पर उनके समर्थकों ने हमला कर दिया और नगर निगम की संपत्तियों को नष्ट कर दिया।

निगम प्रशासन ने 15 फरवरी तक नुकसान की भरपाई करने को कहा

 

नोटिस में 1.67 करोड़ के वाहन आदि, 74 लाख के लोडर और 3.52 लाख के उपकरणों को नुकसान का जिक्र किया गया है। कुल 2.44 करोड़ रुपये इस नुकसान के एवज में नगर निगम में 15 फरवरी तक जमा कराने को कहा गया है। ऐसा न होने पर निगम प्रशासन ने विधि के अनुसार, इसकी वसूली करने की चेतावनी दी है।

कब्जामुक्त कराई गई भूमि पर बनेगा थाना, फिलहाल तत्काल शुरू होगी अस्थाई चौकीदूसरी ओर, हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि बनभूपुरा में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया, वहां अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे उपद्रवियों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है। वहीं, के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मौके पर तत्काल फोर्स तैनात करने के साथ ही जब तक थाने की अधिसूचना होती है, तब तक अस्थायी पुलिस चौकी खोली जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button