#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबरपुरस्कार/सम्मानप्रेरणादायक/मिसाल

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

उत्तराखंड हेरिटेज स्कूल ऑफ मीडिया एंड एडवांस्ड स्टडीज में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य आयोजन, बच्चों ने दी देशभक्ति गीतों की अनूठी प्रस्तुति, निदेशक कंचन नेगी की सोच को सराहा

देहरादून:  उत्तराखंड हेरिटेज स्कूल ऑफ मीडिया एंड एडवांस्ड स्टडीज (यूएचएसएमएएएस) में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीतों की धूम रही। बच्चों की प्रस्तुति ने श्रोताओं का मन मोह लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट ने गढ़वाल राइफल्स और असम राइफल्स के पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर उनकी वीरता और कर्तव्यनिष्ठा को नमन किया।

समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद संस्थान की संस्थापक एवं निदेशक डॉ. कंचन नेगी और सह-संस्थापक एवं बर्सर डॉ. के.एस. नेगी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ, पौधा, और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को देशप्रेम की भावनाओं से सराबोर कर दिया।


डॉ. कंचन नेगी ने अपने संबोधन में कहा “आज के विद्यार्थियों को हमारे वीर सैनिकों के अनुशासन, निष्ठा और कर्तव्यपालन से सीख लेनी चाहिए। किसी भी विपरीत परिस्थिति में अडिग रहना और मातृभूमि के लिए समर्पित रहना ही सच्चा देशभक्ति का परिचय है।”
मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज सैनिकों का दिन है। एक सैनिक के रूप में मुझे गर्व है कि मुझे इस सम्मान समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। कहा कि धामी सरकार सैनिकों और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। शहीद सैनिकों के 27 परिवारजनों को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने संस्था की संस्थापक डॉ. कंचन नेगी को उनके उत्कृष्ट कार्यो और नवीन सोच को बहुत सराहा और मंच पर बुलाकर उन्हें शाबाशी दी।

वहीं, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री बसंती बिष्ट ने भी डॉ. कंचन नेगी की इस सोच की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में राष्ट्रभक्ति और कृतज्ञता की भावना को जीवित रखते हैं।


संस्थान के प्रबंधक बीरेंद्र नेगी ने आभार व्यक्त किया। डॉ. कंचन नेगी ने इस आयोजन की सफलता का श्रेय अपनी माता सुशीला नेगी, पिता डॉ. के.एस. नेगी और पूरे संस्थान की टीम को दिया, जिनके सहयोग से यह भावनात्मक और प्रेरणादायक आयोजन संभव हुआ।


इन पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान

नायक दीपक उनियाल, हवलदार विनोद सेमवाल, हवलदार डी.एस. रावत, सूबेदार सुदर्शन, सूबेदार योगेन्द्र सिंह, सूबेदार पुष्कर सिंह, सूबेदार देवेन्द्र सिंह, कैप्टन किशन कुमार, कैप्टन गजेन्द्र सिंह, सूबेदार बीरेंद्र सिंह, सूबेदार बृजमोहन सिंह, सूबेदार दुर्गा सिंह, सूबेदार भजन सिंह, सूबेदार महेश बिष्ट, सूबेदार बलवंत सिंह, सूबेदार मेजर भगवान सिंह, सूबेदार केसर सिंह, सूबेदार मेजर (होनरेरी कैप्टन) मदन मोहन मिश्रा, सूबेदार (होनरेरी कैप्टन) सोवन सिंह, सूबेदार सुनील बौखंडी, हवलदार मोहन, कैप्टन सतेन्द्र सिंह बिष्ट।

————–

यह लोग थे उपस्थित

कार्यक्रम में संस्थान की सेंटर हेड – सुशीला नेगी, अनिल सुन्द्रियाल , मेनेजर बीरेंद्र नेगी, राकेश बंगवाल, विभूती, उर्वशी, अंकिता, एस.एस नेगी, इन्दर सिंह नेगी, विक्रम नेगी, राजेश बिष्ट, अरुणा बिष्ट, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी,, निलेश थपलियाल, वैष्णवी, संजीव नेगी, नूतन नेगी, धनबीर बिष्ट, हर्षिता नेगी, नीरू सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button