
चमोली: गौचर के नजदीक चटवापीपल के नजदीक चट्टान गिरने से एक मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। यह दोनों युवक बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे
पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बद्रीनाथ धाम यात्रा से वापस जाते समय कर्णप्रयाग गौचर के मध्य चटवापीपल के निकट पहाड़ी से चट्टान गिर गई और चट्टान के बोल्डर की चपेट में बुलेट मोटरसाइकिल सवार आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में निर्मल शाही पुत्र रामकृष्ण उम्र 36 वर्ष निवासी हैदराबाद हैं, जबकि दूसरे शख्स सत्य नारायण उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला हैदराबाद (तेलंगाना) शामिल हैं। सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव निकालकर पंचनामा हेतु मोर्चरी कर्णप्रयाग लाए गए।
प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक कर्णप्रयाग देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोनों लोग बदरीनाथ धाम के दर्शन कर वापस ऋषिकेश को लौट रहे थे, तभी अचानक चटवापीपल के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बाइक सवार के ऊपर गिर गया। इसमें एक युवक का शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया। मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बरसात के समय जब जरूरी हो, तभी आवाजाही करें। मोटरसाइकिल में जो लोग आवाजाही कर रहे हैं, वह हेलमेट जरूर पहनें, क्योंकि बरसात के चलते जगह-जगह भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, जिससे दुर्घटना का डर है।