उत्तराखंडकर्मचारी संगठनपदोन्नति/सेवा विस्तारसेवा विस्तार

दो प्रमुख अभियंताओं को मिला छह माह का सेवा विस्तार 

देहरादून: लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता दीपक कुमार यादव को छह माह का और सेवा विस्तार मिल गया है। इससे पहले 30 नवंबर 23 को उन्हें छह माह का सेवा विस्तार प्रदान किया गया था, जिसकी अवधि 31 मई 2024 को समाप्त हो गई है।

यादव, श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ धाम के निर्माण एवं पुर्ननिर्माण कार्यों, मानस खण्ड के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों के साथ-साथ अन्य अतिमहत्वपूर्ण परियोजनाओं के नियंत्रक अधिकारी के रूप में अंतरविभागीय समन्वय एवं अनुश्रवण का कार्य देख रहे है। उक्त कार्यों/परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए यादव को 31 मई 24 से अगले 06 माह अथवा प्रमुख अभियन्ता के पदार स्थायी नियुक्ति होने तक सेवा विस्तार प्रदान किया गया है।

इसके अलावा, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता, जयपाल सिंह को भी छह माह का सेवा विस्तार दिया गया है। वह 31 मई, 2024 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर चुके हैं। वर्तमान में जयपाल सिंह के नेतृत्व में सतपुली झील/बलियानाला हल्दापानी भू-स्खलन/सौंग बांध/जमरानी बांध परियोजना आदि महत्वपूर्ण कार्य देख रहे हैं, जिन्हें समयान्तर्गत पूर्ण किया जाना आवश्यक है।

इसके अलावा, वर्तमान में मुख्य अभियन्ता स्तर-1 के पद पर कोई भी अभियन्ता कार्यरत नहीं होने के दृष्टिगत जनहित में जयपाल सिंह को उनके कार्यनुभव एवं तकनीकी योग्यता को ध्यान में रखते हुये, विशेष परिस्थितियों में प्रमुख अभियन्ता, सिचाई विभाग, उत्तराखण्ड के पद पर स्थायी नियुक्ति होने अथवा 06 माह जो भी पहले हो तक के लिये विस्तार दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button