श्यामलाल भारत का सबसे गरीब व्यक्ति, मात्र तीन रुपए है सालाना आय
साल में कमाता मात्र 3 रुपए, तहसीलदार की ओर से जारी हुआ प्रमाण पत्र

सतना: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों का अजब-गजब कारनामा सतना जिले से सामने आया है। यहां एक तहसीलदार द्वारा बनाया गया आय प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आय प्रमाण पत्र के मुताबिक वह भारत का सबसे गरीब आदमी है क्योंकि आधिकारिक तौर पर उसकी सलाना आय 3 रुपए हैं। एक माह में उसकी आमदनी 25 पैसे है।
सतना जिले की कोठी तहसील से यह हैरतअंगेज़ मामला सामने आया जिसने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिया है। तहसील कार्यालय द्वारा जारी एक आय प्रमाण पत्र में एक ग्रामीण की वार्षिक आय महज 3 रुपए (तीन रुपये मात्र) दर्शाई गई है। यह प्रमाण पत्र तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से दिनांक 22 जुलाई को जारी हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रमाण पत्र में लिखा गया है कि ग्राम नायगांव निवासी रामस्वरूप पिता श्यामलाल की परिवारिक वार्षिक आय तीन रुपये मात्र है यानी औसतन एक महीना सिर्फ 0.25 रुपए और रोज़ की आय एक पैसे से भी कम। प्रमाण पत्र पर स्वयं तहसीलदार के हस्ताक्षर हैं और साथ में उल्लेख भी है कि यह जानकारी आवेदक द्वारा प्रस्तुत घोषणापत्र के आधार पर दी गई है। मगर सवाल यह है कि तहसील प्रशासन ने बिना सत्यापन के ऐसा हास्यास्पद और लापरवाह दस्तावेज़ कैसे जारी कर दिया?
यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। मामले को संज्ञान में लेते हुए कोठी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने आय प्रमाण पत्र को निरस्त कर नया आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। जिसमें उसकी वार्षिक आय तीस हजार दर्शायी गई है। उनका कहना है कि लिपिकीय त्रुटि के कारण ऐसा हो गया है।