#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबरप्रेरणादायक/मिसालशिक्षा

केदारनाथ में घोड़े चलाने वाले का बेटा आईआईटी मद्रास के लिए चयनित

रुद्रप्रयाग : हौसले के आगे चुनौतियों के पहाड़ भी बौने हो जाते हैं। बसुकेदार के अतुल कुमार ने साबित कर दिया कि लगन और धैर्य हो तो एक दिन संघर्ष जरूर रंग लाता है। दरअसल, अतुल रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार उप तहसील के बीरों-देवल गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता प्रकाश लाल केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े खच्‍चरों का संचालन करते हैं और मां संगीता देवी गृहिणी हैं। अतुल बताते हैं कि जून में कालेज में अवकाश पर वह घर लौटते हैं और केदारनाथ पैदल पथ पर घोड़े खच्‍चरों के संचालन में पिता का हाथ बटाते हैंं।
चार संतानों में दूसरे नंबर के अतुल बताते हैं कि उन्‍होंने राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार से 6 से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद उन्‍होंने श्रीनगर गढ़वाल स्थित एचएनबी केंद्रीय विश्‍ विद्यालय में बीएसएसी में प्रवेश लिया। पांचों सेमेस्टर में अतुल ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। अब उन्‍हें अंतिम सेमेस्टर के परीक्षाफल का इंतजार है। अतुल स्‍वयं अध्‍ययन कर आईआईटी जैम की परीक्षा में सम्मिलित हुए। वह बताते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि कोचिंग का खर्च वहन किया जा सकता। ऐसे में तैयारी के लिए उन्‍होंने दोस्‍तों की मदद ली। उनके दोस्‍त आनलाइन कोचिंग ले रहे थेे। दोस्‍तों ने साथ दिया, नोटस साझा किए और अतुल ने मैदान मार लिया। उन्‍होंने ऑल इंडिया 649वीं रैंक हासिल की है। उनका चयन एमएससी गणित के लिए आईआईटी मद्रास के लिए हुआ है। अतुल ने बताया कि माता-पिता और गुरुजनों ने हमेशा उसका साथ दिया। जब वह आठवीं में थे, तब से प्रत्येक वर्ष जून महीने में केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर का संचालन करते आ रहा है, जिससे परिवार की आय हो सके। छात्र के पिता ओम प्रकाश ने बताया कि वह बेटे की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button