
देहरादून: राजधानी में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तेज रफ्तार ने चार युवकों की जान ले ली। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया है। चारों युवक देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।
पहली घटना शुक्रवार तड़के 2.30 बजे धूलकोट में डाटकाली मंदिर के पास हुई। सैलाकुई से तेज़ी से आ रहे डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी दी। इनमें दो युवकों आयुष रावत निवासी ग्राम धूलकोट और हिमांशु थापा निवासी बहादुरपुर, सैलाकुई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इसके अलावा, बसंत विहार थाना क्षेत्र में बल्लीवाला फ्लाईओवर पर बाइक टकराने से दिव्यांशू कठैत और रीतिक गैरोला निवासी रुद्रप्रयाग घायल हो गए, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। यह दोनों अपने दो दोस्तों संदीप और ऋषभ के साथ टाइम्स कोचिंग इंस्टीट्यूट में बैंक और एसएससी की कोचिंग ले रहे थे।