युवा कवियों ने आडिशन में दिखाई प्रतिभा
- राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से नए कवियों का हुआ आडिशन, सुनाई रचनाएं, चयनित कवियों को दिसंबर में होने वाले कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने का मिलेगा मौका

देहरादून: राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और नवोदित कवियों को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को ‘दस्तक नई पीढ़ी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा ‘काव्य पदार्पण’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें नए कवियों को कई जाने-माने कवियों का साथ मिला। नवोदित कवियों ने आडिशन के दौरान जहां प्रेम से भरी कविताओं का पाठ किया, वहीं अपनी कविताओं के माध्यम से युवाओं को देश प्रेम और सामाजिक बुराइयों को खत्म कर प्यार और भाईचारे को बढ़ाने का संदेश दिया।
आयोजन को लेकर प्रसिद्ध कवि श्रीकांत श्री ने बताया कि आज हमारे देश में अंग्रेजी भाषा को ज्यादा महत्व दिया जाता है, लेकिन हमारा उद्देश्य है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढी को जागरूक किया जाए कि युवा हिंदी भाषा को महत्व दें, वहीं अन्य कवियों ने भी इस कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए अपनी कविताओं के माध्यम से युवा पीढी को अपनी मातृभाषा की ओर अग्रसित करने का संदेश दिया।
ओज कवि जसवीर सिंह हलधर ने भी इस कार्यक्रम के जरिए हिंदी भाषा को लेकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने पर बल दिया। वरिष्ठ कवयित्री इंदु अग्रवाल, मीरा नवेली और महिमा श्री ने हिंदी भाषा को बोधगम्य बताते हुए युवा कवियों से हिंदी भाषा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय कवि संगम की प्रदेश महामंत्री मणि अग्रवाल मणिका और गढ़वाल महामंत्री कविता बिष्ट ने बताया कि बुधवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित इस आडिशन में बड़ी संख्या में नवोदित और प्रतिष्ठित कवियों ने हिस्सा लिया। चयनित कवियों को दिसंबर में होने वाले कार्यक्रम में प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी प्रतिभा को नया आयाम मिलेगा।