महंगाई और बेरोज़गारी से जनता का ध्यान भटका रही भाजपा: धस्माना
भाजपा की ओर से आयोजित वक्फ सुधार कार्यशाला पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया

देहरादून : भाजपा द्वारा वक्फ कानून पर शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार वक्फ कानून को लेकर ‘घर-घर बहस’ का अभियान चला रही है, जबकि सरकार जनता के असली मुद्दों से ध्यान हटाना चाहती है। धस्माना ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और गिरती जीडीपी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हो रही है और भाजपा अब वक्फ कानून को हथियार बना कर जनता का ध्यान भटका रही है।
उन्होंने कहा, “कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर गिरने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें महंगी हैं। डबल इंजन सरकारें कोई राहत नहीं दे पा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टाइम्स मैगजीन की सबसे शक्तिशाली 100 लोगों की सूची में नाम नहीं होना यह दर्शाता है कि उनका दावा अब फेल हो चुका है।”
धस्माना ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा वक्फ कानून के नाम पर बहुसंख्यक समाज में भ्रांतियां और डर फैला कर नफरत की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की आम जनता का वक्फ कानून से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन भाजपा इस मुद्दे को उछाल कर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कांग्रेस की ओर से यह स्पष्ट किया कि पार्टी जनता के असली मुद्दों पर संघर्ष करती रहेगी और भाजपा के नफरती एजेंडे का हर स्तर पर विरोध करेगी। साथ ही, उच्चतम न्यायालय द्वारा वक्फ कानून के दो संशोधित प्रावधानों पर रोक लगाने के आदेश को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल न्यायसंगत थे।