#uttarakhand newsआत्महत्याउत्तराखंडक्राइमपुलिस-प्रशासनशिक्षा

रैगिंग का विरोध करने पर हुई छात्रा की हत्या

- भीमताल स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में बीसीए सेकेंड ईयर की छात्रा की मौत का मामला, मृतक छात्रा के परिवारजनों ने कालेज प्रशासन पर लगाया तथ्य छिपाने का आरोप, सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी से न्याय की गुहार लगाई

लखनऊ/देहरादून/नैनीताल: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके की रहने वाली 18 वर्षीय वासवी सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। वासवी उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में बीसीए सेकेंड ईयर की छात्रा थी। 30 जुलाई की शाम कॉलेज प्रशासन ने परिवार को सूचना दी कि उसने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिवार ने मुख्यमंत्री योगी से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।

रैगिंग का जिक्र और वार्डन को शिकायत
भाई आयुष ने बताया कि 29 जुलाई को वासवी ने घर फोन कर बताया था कि उसकी नई रूममेट (नर्सिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा) को सीनियर छात्रा रैगिंग के लिए बुला रही थी। वासवी ने रूममेट को ले जाने से रोका और इस घटना की जानकारी वार्डन को दे दी थी। इसके अगले ही दिन वासवी की मौत हो गई। परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के भाई आयुष सिंह का कहना है कि वासवी आत्महत्या नहीं कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहा है।
भाई का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने घटना की जानकारी समय पर नहीं दी। बॉडी को पुलिस की मौजूदगी के बिना उतारा गया और हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे तक उखाड़ दिए गए। साथ ही पोस्टमॉर्टम कराने में भी आनाकानी की गई थी।

परिजनों की मांग
आयुष सिंह ने कहा कि मेरी बहन किसी की मदद करने वाली थी, वो सुसाइड नहीं कर सकती है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पीड़ित भाई आयुष सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निष्पक्ष जांच कराने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। भाई का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो आगे भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। परिवार ने आशंका जताई कि यूनिवर्सिटी प्रशासन घटना को दबाने और छात्रों पर पाबंदियां लगाने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना है कि बहन की रूममेट को भी छिपा दिया गया है। आयुष ने बताया कि इस मामले में उत्तराखंड में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button