उत्तराखंडधार्मिकरीति-रिवाजसंस्कृति
सुहागिनों ने चांद को अर्घ्य देने के बाद खोला व्रत
-सुबह से ही तमाम सुहागिनों ने रखा था निर्जला व्रत, दिनभर पूजा करने के बाद शाम से ही चांद के दीदार कर रही थी इंतजार

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत देश भर में रविवार को करवा चौथ की धूम रही। करवाचौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह भी देखने को मिला है। पति की लंबी आयु के लिए सुबह से महिलाओं ने निर्जल व्रत रखा और शाम को चांद का दीदार करने के बाद व्रत खोला। साथ ही पति की लंबी आयु के लिए दुआ मांगी। दून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने भी चांद दिखने पर अपना करवाचौथ का व्रत खोला।
पिछले एक हफ्ते से ही करवा चौथ को लेकर सुहागिनों में उत्साह का माहौल था। सुबह निर्जला व्रत रखा और पूजा की। शाम को चांद के दीदार के लिए इंतजार करते रही। देहरादून में सुहागिनों को चांद ने बहुत ज्यादा इंतजार नहीं कराया।