उत्तर प्रदेशउत्तराखंडमुशायरा/कवि सम्मेलनसाहित्य
सुबोध शर्मा शेरकोटी के गीत संग्रह का विमोचन
शुभम मैमोरियल साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की ओर से हुआ आयोजन, नीलम सिंह समेत तीन कवि सम्मानित

बरेली (उप्र): शुभम मैमोरियल साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था का मासिक कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को ख़ुश लोक सभागार में शायर विनय साग़र जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर कविवर सुबोध शर्मा शेरकोटी के गीत संग्रह ‘मैं कैसे गाऊं’ का विमोचन भी किया गया।
मुख्य अतिथि रणधीर प्रसाद गौड़ धीर रहे, जबकि संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया। मां शारदे की वंदना संस्था अध्यक्ष सत्यवती सिंह सत्या ने की। इस अवसर पर कवयित्री नीलम सिंह शाहजहांपुर, कवि सुबोध शर्मा शेरकोटी एवं समाज सेविका बिंदु सक्सेना बरेली को सम्मानित किया गया।