डीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
-परेड ग्राउंड में किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून: राजधानी में परेड ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को होने वाले समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी सोनिका ने बुधवार को अधिकारियों के साथ परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने परेड ग्राउण्ड में निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि युद्धस्तर पर कार्य करते हुए तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। उन्होंने निर्देशित किया कार्यक्रम आने में वाले गणमान्य एवं आगंतुकों हेतु सीटिंग व्यवस्था, सफाई, विद्युत आदि समुचित व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करें तथा बनाए गए विभिन्न पांडलों में पेयजल हेतु कैम्पर लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरगिरि अधिशासी अभियंता जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।