
नई दिल्ली: अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन की सरकार बनने जा रही है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में पीछे रह गई हैं। कहा जा रहा है कि ट्रंप को इस बार मुस्लिम वोटर्स का भी खूब समर्थन मिला है। खुद मिशिगन राज्य में ट्रंप ने कमला हैरिस को हरा दिया है, जबकि वहां मुस्लिम वोटर्स की अच्छी संख्या है।
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने उनकी टीम में शामिल बहुत लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने इस दौरान टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक व दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की भी खुलकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा, “हमारे बीच एक नया स्टार है, एक नए स्टार का जन्म हुआ है एलन। वह अद्भुत शख्सियत हैं. आज रात हम साथ बैठे थे. क्या आप जानते हैं, उन्होंने फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया के विभिन्न हिस्सों में चुनाव प्रचार करते हुए दो हफ़्ते बिताए। सिर्फ एलन (मस्क) ही ऐसा कर सकते हैं। इसी वजह से मैं आपको बेहद पसंद करता हूं, एलन।
डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा कन्वेंशन सेंटर में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप को गले लगाया और किस करते हुए उनके चुनाव अभियान के दौरान उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। अपने संबोधन में ट्रंप ने मेलानिया की किताब की भी तारीफ की और इसे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बताया। उन्होंने कहा कि मेलानिया ने बहुत बढ़िया काम किया है और बहुत मेहनत की है।
ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने खास अंदाज में दी बधाई
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को हराकर बड़ी जीत हासिल की है। पीएम मोदी ने ट्रंप को उनकी इस जीत पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरे मित्र ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे भी जारी रखेंगे। दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी।
डोनाल्ड ट्रंप साहस के प्रतीक, बोले गौतम अडानी
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर भारतीय बिजनेस टायकून गौतम अडानी ने कहा, “अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य, अथक दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों पर अडिग रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रम्प हैं। अमेरिका के लोकतंत्र को अपने लोगों को सशक्त बनाते हुए और राष्ट्र के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखते हुए देखना रोमांचक है। 47वें राष्ट्रपति को बधाई।
राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, “आपकी जीत पर बधाई, डोनाल्ड ट्रंप। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता की कामना करता हूं। कमला हैरिस को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर क्या बोला चीन?
चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को दोहराया कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव “एक आंतरिक मामला” है और वे “अमेरिकी लोगों की पसंद का सम्मान करते हैं।” मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने आधिकारिक परिणामों से पहले कहा कि चीन “पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और जीत-जीत सहयोग के सिद्धांतों के तहत चीन-अमेरिका संबंधों को देखना और संभालना जारी रखेगा।” चीन से आयात पर 60% टैरिफ लगाने के ट्रंप के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर, माओ ने कहा “हम काल्पनिक सवालों पर टिप्पणी नहीं करते हैं।” इस सवाल के जवाब में कि क्या चीनी नेता शी जिनपिंग निर्वाचित होने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई संदेश भेजेंगे, उन्होंने कहा “हम प्रासंगिक मामलों से सामान्य तरीके से निपटेंगे।
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने भी दी ट्रंप को बधाई
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी पर बधाई! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और इजरायल और अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए एक शक्तिशाली प्रतिबद्धता प्रदान करती है. यह बहुत बड़ी जीत है! आपका सच्चा दोस्त बेंजामिन और सारा नेतन्याहू।
(साभार मीडिया)