भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मना जीत का जश्न
उत्तराखंड के लोगों के आशीर्वाद से मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री: सीएम

देहरादून: लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत की हैट्रिक को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर जीत का जश्न मनाया। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जनादेश के लिए जनता का आभार जताया।
मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू होने के बाद जैसे-जैसे पार्टी के पक्ष में रूझान आने शुरू हुए, तो कार्यकर्ता मुख्यालय में जुटने लगे। दोपहर तक तो अच्छी खासी संख्या में कार्यकर्ता मुख्यालय में एकत्र हो गए थे। पांचों सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित होने के बाद तो मिठाई बांटी जाने लगी। इसके बाद देर तक जीत का जश्न चलता रहा।
इस बीच सीएम धामी भी जीत का जश्न मनाने पार्टी मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले दो कार्यकाल में उत्तराखंड को विकास और जनकल्याण के लिए तमाम बड़ी योजनाएं दी। इससे उन्होंने दिखाया है कि उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बसता है। इसी तरह उत्तराखंड में आए चुनाव परिणाम के जरिए उत्तराखंड के लोगों ने भी बता दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके दिलों में बसते हैं। यही वजह है कि उत्तराखंड से लगातार लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने उत्तराखंड की देव तुल्य जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों के आशीर्वाद के चलते नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। यह उत्तराखंड के भविष्य के लिए बेहद लाभकारी होगा।
देश में आए चुनाव परिणाम पर टिप्पणी करते हुए सीएम धामी ने विपक्ष पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि हर बार चुनाव परिणाम के बाद विपक्ष एक राग अलापने लग जाता था कि ईवीएम में गड़बड़ी है। उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा, इस चुनाव परिणाम में विपक्ष की थोड़ी मजबूत स्थिति है, क्या इस बार ईवीएम खराब नहीं है?
धामी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा को मिली यह प्रचंड जीत बताती है कि प्रदेश के लोगों में भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी को लेकर पूरी तरह से समर्पण है। आज के चुनाव परिणाम से आने वाले निकाय चुनाव और दो विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को 100 फीसदी बहुमत मिलने जा रहा है।