
देहरादून: साइबर अपराधी किस कदर बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब वह मंत्रियों की फेंक आईडी बनाकर पैसे की मांग कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें श्रीलंका के किसी व्यक्ति की ओर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की आईडी बनाकर भिन्न-भिन्न मोबाईल नम्बरों से लोगों से बात कर (मोबाईल नम्बर-94711373514) पैसों की मांग की जा रही है, जिससे मंत्री गणेश जोशी की छवि पर भारी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर उनके जनसंपर्क अधिकारी मनोज जोशी ने साइबर क्राइम को पत्र भेजकर प्रकरण की जानकारी दी और अजराक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। साइबर क्राइम के सब इंस्टेक्टर मनोज बेनीवाल ने मंत्री कार्यालय से संपर्क कर प्रकरण की जानकारी ली और अग्रिम कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।