उत्तर प्रदेशसामाजिक संगठनसाहित्य
शिवमोहन अध्यक्ष और बडोनी बने संगठन सचिव
- युगधारा फाउंडेशन लखनऊ की उत्तराखंड इकाई का किया गया गठन

देहरादून : युगधारा फाउंडेशन लखनऊ की उत्तराखंड इकाई के लिए वरिष्ठ साहित्यकार शिवमोहन सिंह को अध्यक्ष और शायर लक्ष्मी प्रसाद बडोनी ‘दर्द गढ़वाली’ को संगठन सचिव चुना गया। फाउंडेशन की केंद्रीय अध्यक्ष गीता अवस्थी के निर्देशन में यह चुनाव किया गया।
संस्था के संगठन सचिव दर्द गढ़वाली ने बताया कि फाउंडेशन की उत्तराखंड इकाई का संरक्षक डॉ॰ इंदु अग्रवाल, उपाध्यक्ष (गढ़वाल) पवन शर्मा, सचिव नीरू गुप्ता ‘मोहिनी’, संयुक्त सचिव नरेंद्र आनंद को बनाया गया है। इसके अलावा, शोभा पाराशर , अर्चना झा और बेलीराम कंसवाल को आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है।