फूड लाइसेंस दिलाने के नाम पर बेकरी उत्पादक से ठगी
- फेसबुक पर पोस्ट साझा कर बेकरी उत्पादक झरना माथुर ने की ऐसी वेबसाइट से सतर्क रहने की अपील, पुलिस में आनलाइन शिकायत दर्ज कराने की कही बात

देहरादून: अज्ञात ठगों ने फूड लाइसेंस दिलाने के नाम पर एक बेकरी उत्पादक से ठगी कर ली। पीड़ित ने फेसबुक पर पोस्ट साझा कर ऐसे लोगों के झांसे में न आने की अपील की है। साथ ही पुलिस में आनलाइन शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही है।
राजधानी के करनपुर क्षेत्र निवासी झरना माथुर घर में बेकरी उत्पाद बनाने का काम करती हैं। काम को आगे बढ़ाने के लिए झरना ने फूड लाइसेंस लेने का फैसला लिया। गूगल में सर्च किया तो फूड लाइसेंस के क्षेत्र में काम करने वाली एक वेबसाइट दिखाई दी।
वेबसाइट में मोबाइल नंबर भी अंकित किया गया था। झरना ने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो वहां से फूड लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन करने की बात कही। साथ ही एक से पांच साल तक के लाइसेंस के लिए 999 रुपए से लेकर 2999 रुपए तक की फीस बताई और पूरा ब्यौरा देते हुए एक साल के लिए बतौर फीस एक हजार रुपए फीस आनलाइन जमा करने को कहा। साथ ही आश्वस्त किया कि तीन-चार दिन में आपका लाइसेंस बन जाएगा। आरोप है कि झरना ने एक हजार रुपए जमा कर दिए, लेकिन जब उनका फूड लाइसेंस नहीं बना तो उन्होंने उक्त मोबाइल नंबर पर फिर संपर्क किया, लेकिन वह टालमटोल करने लगे।
इस पर, झरना ने संबंधित लोगों से रुपए वापस करने की मांग की, तो उन्होंने टाल दिया। झरना ने आरोपितों पर कार्रवाई के लिए आनलाइन शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।