संस्मरण

आजादी के आंदोलन से कम नहीं थी पृथक राज्य की लड़ाई

02 अक्टूबर 1994 का वह दिन आज भी स्मृतियों में ताजा है। देश को अहिंसा के रास्ते पर चलकर आजादी दिलाने वाले बापू के देश में पुलिस निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसा रही थी। लाठी-डंडों की बरसात से चीखा-पुकार मची हुई थी। मुजफ्फरनगर का रामपुर तिराहा जैसे जलियांवाला बाग में तब्दील हो गया था। अमृतसर में जनरल डायर के कहने पर पुलिस ने आजादी के दीवानों पर गोलियां बरसाई थी और आजाद भारत में संवेदनहीन समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की शह पर पुलिस ने कई आंदोलनकारियों को गोलियों से भून दिया। इतना ही नहीं दिल्ली में प्रोटेस्ट करने जा रही पहाड़ की कई महिलाओं की अस्मत लूटी गई। खाकी वर्दीधारियों ने मासूम बच्चों तक को नहीं बख्शा। दरअसल, कौशिक समिति की सिफारिश पर उत्तराखंड को पृथक राज्य का दर्जा देने की मांग तो उत्तर प्रदेश सरकार ने मान ली थी और इसे स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया गया था। लेकिन इस बीच मुलायम सिंह सरकार ने 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा कर दी थी, जिससे छात्रों और पहाड़ की आम जनता में आक्रोश फैल गया था। इसके विरोध में पहाड में आंदोलन शुरू हो गया। खटीमा में आरक्षण का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलियां बरसाई, जिसमें 6-7 युवक मारे गए। इस घटना ने आंदोलन को और व्यापक कर दिया। इसी के अगले दिन मसूरी में भी पुलिस गोलीबारी में तीन-चार आंदोलनकारी मारे गए। इससे जनता में आक्रोश फैल गया। पहाड़ में आंदोलनकारियों पर उत्तर प्रदेश सरकार की शह पर जुल्म होने से आंदोलन और व्यापक हो गया। जगह-जगह धरना-प्रदर्शन शुरू हो गए। इन्हीं घटनाओं के विरोध में राजधानी दिल्ली में दो अक्टूबर 1994 को राजघाट में धरना और रामलीला मैदान में रैली होनी थी। इन्हीं कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रुद्रप्रयाग, पौड़ी, श्रीनगर, रिषिकेश, देहरादून और कुमाऊं से लोग बसों और अन्य वाहनों से दिल्ली जा रहे थे। मध्य रात्रि जैसे ही तमाम लोग मुजफ्फरनगर के पास रामपुर तिराहा पर पहुंचे तो पुलिस ने बसों से निकालकर आंदोलनकारियों को पीटना शुरू कर दिया, तो कई महिलाओं की इज्जत लूट ली। तमाम महिलाएं और आंदोलनकारी गन्ने के खेत की तरफ भागे, लेकिन पुलिस ने वहां भी उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस फायरिंग और लाठीचार्ज में सात आंदोलनकारी शहीद हुए, जिनमें इनमें देहरादून नेहरू कॉलोनी निवासी रविंद्र रावत उर्फ गोलू, भालावाला निवासी सतेंद्र चौहान, बदरीपुर निवासी गिरीश भदरी, अजबपुर निवासी राजेश लखेड़ा, ऋषिकेश निवासी सूर्यप्रकाश थपलियाल, ऊखीमठ निवासी अशोक कुमार और भानियावाला निवासी राजेश नेगी की मौत की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 1995 में पूरे घटनाक्रम की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।


इधर दो अक्टूबर 1994 की सुबह हम लोग रामलीला मैदान की तरफ जा रहे तो रामपुर तिराहा की घटना के बारे में पता चला तो दिल्ली में रह रहे पहाड़ के लोग भी उग्र हो गए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, तो कुछ लोग मुजफ्फरनगर की तरफ जाने लगे, लेकिन पुलिस ने रास्ते सील कर दिए। इससे हम लोग मुजफ्फरनगर नहीं जा पाए। रामपुर तिराहा, खटीमा और मसूरी गोलीकांड के विरोध में दिल्ली में भी प्रदर्शन शुरू कर दिया। 1994 में मैं दिल्ली के एक सांध्य दैनिक महालक्ष्मी में रिपोर्टिंग कर रहा था, लेकिन इन घटनाओं की रिपोर्टिंग के बजाय में सक्रिय रूप से आंदोलन में कूद पड़ा। वोट क्लब, रामलीला मैदान, जंतर-मंतर जहां भी मौका मिलता मैं पृथक उत्तराखंड राज्य को लेकर हो रहे आंदोलन में शामिल होता। इस बीच, वर्ष 1996 में मेरी नियुक्ति बरेली में दैनिक जागरण में हो गई और मैं दिल्ली से बरेली चला आया, लेकिन पृथक उत्तराखंड राज्य को होने वाले आंदोलन को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ। श्रीनगर में मेरी माता जी खुद क्षेत्रीय महिलाओं के साथ आंदोलन में भागीदारी करती रही। इससे भी मैं और उत्साहित था। आंदोलन के दौरान जब अखबार के दफ्तर से छुट्टी लेकर श्रीनगर आता था, तो भी आंदोलन में शामिल होता था, कोशिश रहती थी कि लाइम लाइट में न आया जाए, ताकि आंदोलन को मजबूती मिल सके। 10 नवंबर 1995 को श्रीनगर के श्रीयंत्र टापू कांड में दो लोगों यशोधर बैंजवाल और राजेश रावत के मारे जाने के बाद तो आंदोलन की ज्वाला दिल में और भड़क गई। श्रीनगर में कई प्रदर्शन में भागीदारी की। वर्ष 1996 में मेरी नियुक्ति दैनिक जागरण बरेली में हो गई, तो उसके बाद आंदोलन में सशरीर भागीदारी कम हो गई, लेकिन लेखनी के माध्यम से लड़ाई जारी रही। हालांकि आज उत्तराखंड की दुर्दशा देखकर क्षोभ होता है। पृथक राज्य की लड़ाई में कई युवाओं ने बलिदान दिया, लेकिन उनका बलिदान व्यर्थ हो गया। आंदोलन से उपजे नेता सक्रिय राजनीति से दूर रहे और अवसरवादियों ने सत्ता पर कब्जा कर लिया और निहित स्वार्थों के लिए राज्य की अस्मिता को ही दांव पर लगा दिया। महिलाओं के साथ राज्य में जो जुल्म हो रहा है, क्या ऐसे ही राज्य का सपना मां-बहनों ने देखा था। अफसोस, अब भी राज्य को बचाना है, बेटियों की इज्जत सुरक्षित रखनी है, राज्य को विकास के पथ पर ले जाना है, तो गलत जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आवाज उठानी होगी। उन्हें सत्ता में आने से रोकना होगा और नए सिरे से राज्य की संरचना करनी होगी, जिसमें बिना सिफारिश के युवाओं का भविष्य परवान चढ़ सके।

लक्ष्मी प्रसाद बडोनी ‘दर्द गढ़वाली’
फेज-1, डी-7, देवपुरम कालोनी
लोअर तुनवाला, देहरादून
मोबाइलः 09455485094

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button