उत्तराखंडकाम की खबरपुलिस-प्रशासनसेना

पासिंग आउट परेड के चलते दून में आज से ट्रैफिक रहेगा डाइवर्ट 

-14 दिसंबर को रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें, नहीं तो होंगे परेशान 

देहरादून: आगामी 14 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (आईएमए) में पासिंग आउट परेड (पीओपी) होनी है. जिसे लेकर दून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है, जिसके तहत 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान किया गया है। पीओपी परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा और आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।

बता दें कि आईएमए पीओपी की तैयारियों को लेकर अकादमी प्रशासन जोरों शोरों पर जुटा हुआ है। पासिंग आउट परेड के दौरान 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, जिसके लिए समय भी जारी किया है यानी निर्धारित समयावधि के बीच ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

इस समय ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट-

10 दिसंबर को समय सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

12 दिसंबर को समय सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक और शाम 4:00 से 7:30 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

13 दिसंबर को समय सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक और शाम 4:00 से 7:30 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

14 दिसंबर को समय सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

डायवर्ट समय को ट्रैफिक दबाव के अनुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है।

वाहनों के लिए ये रहेगा रूट: परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा और आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा। बल्लूपुर से प्रेमनगर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को रांघड वाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा।

प्रेमनगर से देहरादून शहर की तरफ आने वाले ट्रैफिक को प्रेमनगर चौक से दरू चौक फिर मिठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा जाएगा।ज्ञविशेष परिस्थिति में प्रेमनगर से आने वाले ट्रैफिक को एमटी सेक्शन गेट से आईएमए के अंदर से रांघड गांव की ओर भेजा जाएगा।

सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा। देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों (बस, ट्रक, लोडर आदि) को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।

आईएमए में होने वाली पासिंग आउट परेड को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है। आम जनता से अपील की गई है कि पुलिस का सहयोग करें।

– मुकेश ठाकुर, एसपी ट्रैफिक

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button