#uttarakhand newsउत्तराखंडधार्मिकरीति-रिवाजसंस्कृति

कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली से हुलियारों ने मचाया धमाल

- मसकबीन की धुन एवं ढोल-दमाऊं की थाप के बीच खूब रंग जमाया, पुष्प वर्षा कर होलियारों का हुआ भव्य स्वागत, पारंपरिक परिधानों में सजे हुए थे होलियार

देहरादून: आजकल कुमाऊं मण्डल के गांव गांव खड़ी होली की धूम मची हुई है। देहरादून में भी कुर्मांचली समाज के लोग खूब होली मिलन समारोह आयोजित कर रहे हैं। मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार भुवन उपाध्याय के देहरादून स्थित आवास में’हमारी पहचान रंगमंच संस्था’ के कलाकारों ने कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली से खूब धमाल मचाया। मसकबीन की धुन एवं ढोल-दमाऊं की थाप के बीच होलियारों ने खूब रंग जमाया। होलियारों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत हुआ। पारंपरिक परिधानों में सजे हुए थे होलियार। ‘कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली’ गाकर कुमाऊं के मंझे हुए कलाकारों ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुति से उपस्थित जन को आहृलादित कर दिया‌। इस भव्य कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने कुमाऊं की महान सांस्कृतिक विरासत का सपरिवार आनंद उठाया।

कलाकारों में बबीता शाह लोहनी, मनमोहन सिंह, पाठक जी, रेबा चौहान समेत सभी कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से होली का ऐसा रंग जमा कि एक बार को लगा कार्यक्रम देहरादून में नहीं बल्कि कुमाऊं मण्डल के दूरस्थ गांव में हो रहा हो।

होली मिलन समारोह में कुर्माचंल सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष श्रीमान कमल रजवार जी, श्रीमान उत्तम अधिकारी जी, श्रीमान गंभीर सिंह रावत जी, श्रीमान योगेश पांडेय जी, श्रीमती सरोज पोखरियाल जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयं सेवक श्रीमान देवीदयाल जी, श्रीमान पंवार जी, श्रीमान सुभाष गुप्ता जी, श्रीमान कालूराम जी, श्रीमान सुभाष कुमार जी, श्रीमान विनोद जी, श्रीमान क्रांति जी, समेत धर्मपुर, दशमेशपुरी कालोनी, नेहरू विहार कालोनी, प्रीत विहार कालोनी, अशोका इनक्लेव, ब्राह्मणवाला, ब्रह्मपुरी, बडू़वाला से पहुंचे गणमान्य जनों की उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए।
—————-
श्री हनुमान चालीसा कीर्तन से भक्तिमय हुआ वातावरण
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा कीर्तन से हुआ। प्रभु स्मरण के उपरांत होली का भव्य आयोजन हुआ। श्री हनुमान चालीसा कीर्तन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण गतिविधि के तहत किया गया।

श्री हनुमान चालीसा कीर्तन में धर्म जागरण प्रमुख गुरु राम राय नगर श्रीमान अनुज जी, धर्म जागरण प्रमुख महानगर दक्षिण श्रीमान अनिल केशव जी, श्रीमान योगेन्द्र जी, श्रीमान भुवन उपाध्याय जी, श्रीमान सूर्यकांत जी समेत तमाम श्रद्धालुओं की गरिमामय उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button