
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समिट में शामिल होंगे
देहरादून: एफआरआई में आठ और नौ दिसंबर को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान रूट डायवर्ट रहेंगे। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें, जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही अपील की कि इन दो दिनों बल्लूपुर, कैंट रोड़, चकराता रोड मार्ग का कम से कम प्रयोग करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समिट में शामिल होंगे। वह विशेष विमान से शुक्रवार सुबह आईएमए के एयरपोर्ट पर उतरेंगे और फिर सड़क मार्ग के जरिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
यह रहेगा रूट प्लान
-विकासनगर से देहरादून शहर की आने वाले वाहन को धूलकोट से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
-विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक से गोरखपुर चौक शिमला बाई पास रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
-प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए बसंत विहार की ओर भेजा जाएगा।
-आइएसबीटी से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दूधली रोड की ओर भेजा जाएगा।
-हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ व हर्रावाला में रोका जाएगा।
-डेलीगेट्स के वाहन कौलागढ़ गेट से प्रवेश कर रॉय रोड से हार्ट रोड पर डेलीगेट्स को ड्राप कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर जाएंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
मीडिया, वीआईपी के वाहन ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से।
कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले आगंतुकों के वाहन बाबू गेट, ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
ड्यूटीरत कर्मियों के वाहन बाबू गेट, ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर अपने-अपने ड्यूटी प्वाईंट पर पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
-बस में आने वाले नागरिक बाबू गेट पर ड्राप होंगे। बस को बसंत विहार स्थित निर्धारित 30 बीघा पार्किंग स्थल में पार्क किया जाएगा।
पार्किंग स्थल:
प्लेटिनम वाहनों की पार्किंग- ट्रंप रोड एफआरआई बिल्डिंग के पास।
डायमंड वाहनों की पार्किंग – मैसन रोड और हावर्ड रोड पर।
मीडिया के वाहनों की पर्किंग – यूनियन बैंक के सामने लोहरी रोड पर।
सरकारी अधिकारी और ड्यूटी में लगे कर्मियों की पार्किंग- रोजर रोड पर।
गोल्ड पार्किंग – रोजर और बाबू रोड पर।
बस पार्किंग – बसंत विहार में 30 बीघा खाली ग्राउंड।
————–
निवेशकों को लुभाने में कामयाबी
उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने में कामयाबी हासिल की है। पहाड़ी राज्य में निवेशकों को बेहतर कनेक्टिविटी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का हवाला देकर आकर्षित किया गया है। आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक देहरादून और उधमसिंह नगर में 2200 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए हैं। वहीं, चमोली में 1.95 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव आया है। धामी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, अभ्ज्ञी तक दुबई में 15 हजार 475 करोड़, बेंगलुरु में 460 करोड़, यूके में 1250 करोड़, चेन्नई में 1015 करोड़, दिल्ली में 26 हजार 575 करोड़, अहमदाबाद में 24 हजार करोड़, मुंबई में 30 हजार 200 करोड़, रुद्रपुर में 27 हजार 476 करोड़, हरिद्वार में 37 हजार 820 करोड़, एनर्जी कॉन्क्लेव में 40 हजार 423 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में 27 हजार करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है।
अंबानी, अदाणी, बाबा रामदेव रखेंगे अपना विजन:
उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं के बारे में देश के चोटी के उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, बाबा रामदेव, सज्जन जिंदल, संजीव पुरी, बनमाली अग्रवाल और चरनजीत बैनर्जी अपना विजन रखेंगे।
पहले दिन होंगे चार प्रमुख सत्र:
पहले दिन उद्योग और ऑटो फार्मा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रियल एस्टेट सेक्टर पर आधारित चार सत्र होंगे। इन सत्रों में केंद्रीय मंत्री और देश और दुनिया के कई प्रमुख उद्यमी शामिल होंगे। कई देशों के राजदूत भी इन सत्रों में अपनी बात रखेंगे।
दूसरे दिन होंगे आठ सत्र:
सम्मेलन के दूसरे कुल आठ सत्र होंगे। इनमें पर्यटन व नागरिक उड्डयन, अवस्थापना, फॉरेस्ट और एलाइड सेक्टर, पार्टनर कंट्री, इंडस्ट्री और स्टार्ट अप, आयुष और वेलनेस, बागवानी और पुष्प उत्पादन, पार्टनर कंट्री सत्र होंगे।