यूसीसी कानून से समाज में आएगी एकरूपता
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मंगलवार को हुई कार्यशाला

देवप्रयाग: ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में मंगलवार को यूसीसी समिति के तत्वावधान में समान नागरिक संहिता का प्रचार प्रसार करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन यूसीसी नोडल अधिकारी डॉ. इलियास मोहमद ने किया।
इस मौके पर डॉ. इलियास ने यूसीसी की वर्तमान प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए गए।
इसके बाद, मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ. सोनिया ने समान नागरिक संहिता कानून पर चर्चा करते हुए इस कानून में सम्मिलित विवाह, तलाक, उत्तराधिकार, संपत्ति इत्यादि से संबंधित विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत जानकरी दी। इसके बाद जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आदिल कुरैशी ने क्रिमिनल लॉ और सिविल लॉ के मध्य का अंतर छात्र-छात्राओं को बताया तथा समान नागरिक संहिता कानून कैसे समाज में एकरूपता को बढ़ावा देने में सहायक है इस पर विस्तार से चर्चा की।
इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि यह कानून लैंगिक असमानता को समाप्त करने, महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ शीतल ने यूसीसी पोर्टल पर विवाह के पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों एवं पंजीकरण की प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर महाविद्यालय की छात्राएं और शिक्षिकाएं मौजूद थीं।