एनएसएस शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने ग्राम तुणगी में चलाया सफाई अभियान

नई टिहरी: ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओम प्रकाश की अध्यक्षता में ग्राम तुणगी में संचालित किए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवको द्वारा लिंक रोड से ग्राम तुणगी तक सफाई अभियान चलाया गया।
इसके बाद सभी स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम पंचायत भवन तुणगी में सफाई अभियान चलाया गया तथा पानी के धारे की सफाई की गई । श्रम दान के बाद शारीरिक स्वच्छता कार्य कर दिन के भोजन की तैयारी की गयी । भोजन के पश्चात बौद्धिक सत्र में अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ तानिया नौटियाल द्वारा स्वयं सेवको का मार्ग दर्शन किया गया । डॉ नौटियाल ने बताया कि जीवन में समय का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है, हमे अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए । कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओम प्रकाश ने छात्रों को जीवन में सफलता के लिए एक पेंसिल की प्रेरणास्पद कहानी के माध्यम से स्वयंसेवकों को प्रेरित किया तथा बताया की हमे जीवन में एक पैंसिल से भी सीखने की आवश्यकता है। सायंकालीन चाय के बाद सभी स्वयं सेवकों ने ग्राम सम्पर्क किया तथा समाज के साथ जुड़ने की कोशिश की।