#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर

जापान में रोजगार का सपना होगा साकार, प्रशिक्षण शुरू

- कौशल विकास एवं सेवायोजन निदेशक संजय कुमार एवं उपनिदेशक चन्द्रकान्ता ने प्रशिक्षण का किया शुभारंभ, 26 युवाओं के चतुर्थ बैच को दिया जा रहा जापानी भाषा का प्रशिक्षण, पास होने के बाद मिलेगी जापान में नौकरी

देहरादून: मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अन्तर्गत जापान में कंवर गिवर जॉब रोल एवं आतिथ्य के 20 अभ्यर्थियों को जापान में सेवायोजित किये जाने के लिए 26 अभ्यर्थियों के चतुर्थ बैच का कौशल विकास एवं सेवायोजन निदेशक संजय कुमार एवं उपनिदेशक सेवायोजन चन्द्रकान्ता द्वारा जूम मीटिंग के माध्यम से विधिवत प्रारम्भ किया गया।

निदेशक ने कहा कि वर्तमान में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, रोजगार मेलों के माध्यम से प्रदेश के अलावा विदेशों में उपलब्ध रोजगार के अवसरों से जोड़े जाने के अवसर उपलब्ध करने के लिए कृत संकल्प है। इसी उ‌द्देश्य से बुधवार को देहरादून के ब्लाक सहसपुर, शंकरपुर में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ स्किल हब के केयर गिबर जॉब एवं आतिथ्य के क्षेत्र में शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के माध्यम से आतिथि तक जापान में केयर गिबर जॉब रोल के 88 आतिथ्य के 15 अभ्यर्थियों को जापानी भाषा का प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिसमें से 37 अभ्यर्थियों द्वारा जापान में अपनी सेवायें देना प्रारम्भ कर दिया है। इसी तरह जर्मनी में नर्सिंग के क्षेत्र में 41 अभ्यर्थियों को जर्मन भाषा 82 लेबल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जापान में केयर गिवर जॉब रोल, आतिथ्य एवं जर्मनी में नर्सिंग के अलावा
आटोमेटिव चौपहिया टेक्निशियन के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मोबिलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसमे लगभग प्रदेश के 150 अभ्यर्थियों के रिज्यूम प्राप्त हुये हैं जिनके जर्मनी नियोजकों के साथ साक्षात्कार की कार्यवाही गतिमान है।
उपनिदेशक सेवायोजन चन्द्रकान्ता ने कहा कि विभाग की इस योजना के माध्यम से विदेशों से प्राप्त रोजगार के अवसरों से प्रदेश के युवाओं को जोड़ने एवं उक्त योजना के वृहद रूप से सफल संचालन हेतु विभाग विदेशी भाषाओं के प्रशिक्षण को अन्य जनपदों में भी प्रारम्भ करने की योजना है, जिससे कि इस महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्राप्त युवा युवतियों को अधिक से अधिक उनकी योग्यतानुरूप आजीविका अर्जन करने तथा अपने कार्यक्षेत्र में कौशल सम्वर्धन के अवसर न्यूनतम औपचारिकताओं के साथ सुलभ कराये जा सकें। नोडल अधिकारी अजय सिंह उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति ने प्रशिक्षणार्थीयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सभी प्रदेश के लिए मील के पत्थर साबित होंगे, जहाँ आप विदेशों में देश-प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विदेश रोजगार प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी बिनीता बडोनी ने जूम मिटिंग के माध्यम से विभाग के समस्त उच्च अधिकारियों एवं जिला सेवायोजन अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कंपनी अधिकारी विश्वमोहन, अजय खंडूड़ी, अफसां आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button