विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, कार्यवाही स्थगित

देहरादून: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी विधायक विधानसभाध्यक्ष के सामने आकर खड़े हो गए और अपनी मांगों को लेकर शोर मचाने लगे, जिस पर सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
मंगलवार को दिन भर हंगामा और सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद से जारी विपक्षी विधायकों का धरना रात भी चला। बुधवार सुबह भी विपक्ष का धरना जारी रहा। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी विपक्ष नहीं माना है। सरकार से विपक्षी तीन मांगें कर रहा है। 1- जिला अधिकारी नैनीताल का तबादला, 2- SSP का निलंबन और 3- कांग्रेस नेताओं पर से मुकदमा वापसी। इधर आज सरकार 9 विधेयकों के साथ अनुपूरक बजट पास कराएगी। मंगलवार को 9 विधेयक और 5,315.89 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया था।