
देहरादून: राजधानी के हर्रावाला बाजार में स्थित एक मंदिर को अपवित्र करने की कोशिश और तोड़फोड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
सोमवार मध्य रात्रि बाद हुई इस घटना का मंगलवार सुबह पता चलते ही क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया। आसपास के लोगों के साथ ही काफी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची हर्रावाला पुलिस ने लोगों को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर हालत को बिगड़ने से बचाया। इसके बाद काफी संख्या में लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हर्रावाला चौकी पहुंच गए और दोपहर तक वहीं डटे रहे। एहतियात के तौर पर डोईवाला, रायवाला समेत आसपास के थाने-चौकियों का फोर्स भी चौकी में बुला लिया गया।
हर्रावाला में रेलवे चौक से चंद कदम पर पुराना काली मंदिर है। देहरादून-हरिद्वार हाईवे से एकदम सटे इस मंदिर के प्रवेश द्वार के एक ओर का शीशा मंगलवार सुबह टूटा मिला। मंदिर के बगल में डेरी चलाने वाले राकेश पाल ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे मोहल्ले की एक महिला रोज की तरह मंदिर में दर्शन करने पहुंची, तो वहां शीशे का दरवाजा टूटा और कांच बिखरा देखा। इस पर उसने आसपास के लोगों के साथ ही निवर्तमान क्षेत्रीय पार्षद विनोद कुमार को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि एक सिरफिरे ने मंदिर के द्वार पर लघुशंका की और शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।