उत्तराखंडकाम की खबरकाम की बातेंरेलवेशासन-प्रशासन
टनकपुर और दिल्ली के बीच चलेगी ट्रेन
फिलहाल सप्ताह में एक दिन ही चलेगी यह ट्रेन

देहरादून: रेल मंत्रालय ने टनकपुर और देहरादून के बीच रेल सेवा को मंजूरी दी है। इस ट्रेन का संचालन फिलहाल सप्ताह में एक दिन होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस रेल सेवा के आरंभ होने से स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पूर्व में रेल मंत्री से टनकपुर-देहरादून के बीच रेल सेवा के संचालन का आग्रह किया था।