महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की दी जानकारी
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में नमामि गंगे इकाई के तत्वावधान में ‘गंगा स्वच्छ्ता’ पखवाड़ा

देवप्रयाग: ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में नमामि गंगे इकाई के तत्वावधान में ‘गंगा स्वच्छ्ता’ पखवाड़ा (16 मार्च से 31 मार्च 2025) के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत नमामि गंगे समिति द्वारा बुधवार को देवप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र में गंगा स्वच्छता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसी क्रम में गुरुवार को संयोजक डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता में देवप्रयाग के महड़ गांव में महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनिया द्वारा किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय चिकित्सालय देवप्रयाग से डॉ मेघा एवं डॉ दिव्या उपस्थित रहें। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को मासिक धर्म से संबंधित जानकारी देते हुए महिला स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और उनके निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । साथ ही किन किन परिस्थितियों में डॉक्टर को अनिवार्य रूप से दिखाना चाहिए,इस संबंध में सुझाव दिए। राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ सोनिया ने युवावस्था में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी। शिक्षाशास्त्र के प्राध्यापक डॉ अमित कुमार ने ग्रामीण महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी एवं अपनी व्यस्त दिनचर्या से स्वयं के लिए कैसे समय निकाले, स्वयं की देखरेख कैसे करे आदि मुद्दों पर जानकारी साझा की ।इस अवसर पर ग्राम सभा महड़ के प्रधान होशियार सिंह, भूपेंद्र सिंह, सरोजनी देवी, कैलाशी देवी , प्राची,शिवानी ,काजल इत्यादि उपस्थित रहें।