देहरादून के कवि द्वय सतेन्द्र शर्मा और पवन कुमार शर्मा बिजनौर में सम्मानित
लोकतंत्र रक्षक सेनानी स्वर्गीय ब्रह्माशरण खन्ना स्मृति समिति, बिजनौर द्वारा स्व. ब्रह्माशरण खन्ना जी की सेवाओं को याद किया गया, समाज के लिए कुछ करने वाले लोग ही समाज को याद रहते हैं : सतेन्द्र शर्मा

बिजनौर :राष्ट्रीय कवि संगम देहरादून इकाई के महामन्त्री सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’ ने कहा कि इंसान के देह छोड़ने के बाद समाज में उसके द्वारा किए गए कार्य ही याद किए जाते हैं। वह बिजनौर स्थित जैन धर्मशाला में लोकतंत्र रक्षक सेनानी स्वर्गीय ब्रह्माशरण खन्ना स्मृति समिति, बिजनौर द्वारा स्व. ब्रह्माशरण खन्ना जी की 35वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। सतेन्द्र ने स्वर्गीय ब्रह्माशरण खन्ना के द्वारा समाज में जगाई गई अलख पर प्रकाश डाला। इस मौके पर देहरादून से आए कवि द्वय सतेन्द्र शर्मा और पवन कुमार शर्मा को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पवन कुमार शर्मा ने भी कहा कि स्वर्गीय ब्रह्मा शरण खन्ना जैसे व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श के रूप में स्थापित है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ पंकज भारद्वाज ने कहा कि स्वर्गीय ब्रहमाशरण खन्ना ने स्वयं के जीवन को संघ के लिए समर्पित कर नए कार्यकर्ता तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। भले ही वह शिखर का पत्थर ना बन सके किंतु आज भी उन्हें नींव के पत्थर के रूप में जाना जाता है। डॉ. भारद्वाज ने स्वर्गीय ब्रह्मशरण खन्ना जैसे आदर्शवादी संघ निष्ठ व्यक्ति के समुचित सम्मान की मांग रखी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ. अरविंद शर्मा जी ने स्वर्गीय ब्रह्मशरण खन्ना के जीवन से जुड़े कई संस्करण सुनाएं। इससे पूर्व ब्रह्माशरण खन्ना स्मृति समिति के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र प्रकाश भटनागर जी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कई हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।
जिनमें श्री प्रशांत महर्षि-समाजसेवा, श्री विक्रांत शर्मा-पर्यावरण प्रेमी, श्री मनोज मानव-हिंदी साहित्य, श्री प्रवीण शास्त्री-श्रीराम कथा मर्मज्ञ तथा डॉ० राघव मेहरा-शिक्षाविद् प्रमुख रहे।
इसके अतिरिक्त धामपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अनिल शर्मा ‘अनिल’, प्रसिद्ध गीतकार नरेंद्रजीत ‘अनाम’, एवं कवयित्री डाॅ. शुचि शर्मा को भी उनके साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
डॉ० राघव मेहरा के अत्युत्तम संचालन में आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कवियों द्वारा काव्य-पाठ, लोकगीत और वक्ताओं के वक्तव्यों में ब्रह्माशरण जी के योगदान को स्मरण किया गया।
इस गरिमामय पावन कार्यक्रम में बिजनौर जनपद के अनेक गणमान्यजनों की महनीय उपस्थिति रही। समिति महामन्त्री प्रभात अग्रवाल ने गरिमामय कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्व० ब्रह्माशरण खन्ना जी के सुपुत्र एवं संयोजक गोपाल खन्ना ने सभी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्र-गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।