भगवानपुर क्षेत्र से 150 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा

देहरादून: खाद्य सुरक्षा की टीम ने मंगलवार तड़के भगवानपुर क्षेत्र से करीब डेढ़ सौ किलो मिलावटी पनीर पकड़ा है। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए अलग-अलग क्षेत्र में लगातार मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में टीम ने मिलावटी पनीर पकड़ा है, जिसे जेसीबी की मदद से गड्ढे में नष्ट कर दिया गया है।
त्योहारी सीजन में सेहत को प्राथमिकता: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि त्योहार खुशियों और एकजुटता का खास समय होता है। सरकार की प्राथमिकता यही है कि हर घर की थाली शुद्ध रहे और हर परिवार की खुशियां सुरक्षित रहें। ऐसे में जनता के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, सीएम धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मिलावटखोरों के खिलाफ बिना किसी रियायत के कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि, त्योहारों की मिठास में मिलावट की कड़वाहट न घुल सके।
विभाग की टीमें अब तक कई जिलों में छापेमारी कर चुकी है और दर्जनों नमूने जांच के लिए लैब में भेजे जा चुके हैं। मिलावट पाए जाने पर विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं। साथ ही जुर्माने लगाए जा रहे हैं और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दीपावली के दौरान बाजारों में बिकने वाला हर उत्पाद चाहे वो दूध हो, खोया, घी, तेल, मसाला या मिठाई पूरी तरह शुद्ध और सुरक्षित हो, इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
विभाग की मानें तो अभी तक करीब 200 खाद्य नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान 100 किलो से ज्यादा खाद्य सामग्री जब्त कर नष्ट किया जा चुका है। अभी तक 252 दुकानों का निरीक्षण और दोषी पाए गए कारोबारियों पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा चुकी है।
इसके साथ ही करीब 180 खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसके साथ ही गढ़वाल में भी इसी तरह के अभियान लगातार चल रहे हैं। टिहरी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग समेत सभी जिलो से सैंपल लिए गए हैं। हरिद्वार के भगवानपुर में तो मिलावटी पनीर और तेल बनाने वालों को खाद्य विभाग की टीम एवं पुलिस ने पकड़ा है, जिसमें आरोपी ने भी माना है कि वो मिलावट कर रहा था।