#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबरधार्मिकसंस्कृति

दून लाइब्रेरी में होली गीतों की धूम, झूमे लोग

देहरादून: दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से मंगलवार सायं ‘फ़ाग के गीत-रंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के ओपन एयर थिएटर में आयोजित इस कार्यक्रम में कुमाउनी, गढ़वाली, ब्रज व अवध अंचल में प्रचलित शास्त्रीय और लोक आधारित होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गयी। आकाशवाणी के टॉप ग्रेड सितार वादक पं. रॉबिन कर्माकर के नेतृत्व में महिला गायकों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।

होली गीतों के गायन में सुप्रसिद्ध लोक गायिका रेखा उनियाल धस्माना,पुष्पा रावत, आशा रावत, अंजू भट्ट, शिवानी कर्माकर, नीलम बिष्ट, लीला बिष्ट, मीनू नेगी, सरिता मेंदोलिया, सरिता कुलाश्री, विजया शर्मा और सुनीता बहुगुणा ने एक से बढ़कर एक सामूहिक होली गीतों की प्रस्तुति दी।
होली गीतों में ‘खेला होरी खाला होरी’, ‘घोला रंग प्रेमी रंग’, ‘ऐगे होली को त्यौहार’, ‘मन मोहन नन्द किशोर’, ‘सिर धरे मुकुट खेले होरी, ‘मेरो रंगीलो देवर घर ऐगे छौ’, ‘रंग खेलो रंग खेलो’ ‘जय बोलो गिरिजा नंदन की’,’डालयु ब्यूटीयू माँ’, ‘हर फूलों से मथुरा छायी रही’, ‘रंग बरसे मैया’,’मेरा बाजु रंगा’,’ झनकारो झनकारो’, ‘होलिया में उड़े रे ग़ुलाल’, ‘ खोलो किवाड़ चलो मठ भीतर’ और ‘अहा खोल दें माता खोल भवानी’ की मनभावन प्रस्तुति दी गयी।

वादन में हारमोनियम पर पंडित रॉबिन कर्मकार, तबले पर सैकत मंडल, ढोलक पर मदन लाल चड्ढा तथा बांसुरी पर दिनेश प्रसाद ने शानदार संगत की। इस कार्यक्रम का संचालन शांति बिंजोला और रक्षा बौड़ाई ने किया।
कार्यक्रम से पूर्व दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के गवंर्निंग बॉडी के सदस्य और पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे ने सभी कलाक़ारों और उपस्थित लोगों का स्वागत किया और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान दून पुस्तकालय के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी, डॉ. योगेश धस्माना, सुन्दर सिंह बिष्ट, बिजू नेगी, राकेश भट्ट, हिमांशु आहूजा, कल्पना बहुगुणा, नवीन उपाध्याय, दक्ष तिवारी, हरह सनवाल देवेंद्र कांडपाल सहित शहर के अनेक प्रबुद्ध लोग, रंगकर्मी, लेखक, युवा पाठक व बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button