उत्तराखंडदुर्घटना

देहरादून में तीन सड़क दुघर्टनाओं में तीन की मौत

पिछले 36 घंटों में हुई इन दुर्घटनाओं में 10 लोग हुए घायल

देहरादून: राजधानी देहरादून में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां डोईवाला क्षेत्र में गत देर रात्रि को तीन अलग अलग दुर्घटनाएं हुई। इन दुर्घटनाओं में तीन युवक की मौत और 10 से ज़्यादा घायल हो गए। घायलों का हिमालय अस्पताल जौलीग्रांट में इलाज चल रहा है।

पहली घटना कोतवाली डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड़कावाला पुल के पास रात्रि में लगभग 1:00 बजे वाहन संख्या UA07H-7136 होंडा इमेज अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें.1 विकास पुत्र समय सिंह निवासी बुल्ला वाला 2.सागर पुत्र सुंदर सिंह निवासी बुल्ला वाला 3.आदित्य पुत्र नामालूम निवासी बुलावाला 4.अभय पुत्र ना मालूम 5. यश पुत्र भूपेंद्र उम्र 17 वर्ष निवासी भाव वाला थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 17 वर्ष 6. ऋषभ पुत्र बाबूराम उम्र 17 वर्ष निवासी उपरोक्त सवार थे। उक्त सड़क दुर्घटना में 1. यश पुत्र भूपेंद्र उम्र 17 वर्ष निवासी भाव वाला थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 17 वर्ष 2. ऋषभ पुत्र बाबूराम उम्र 17 वर्ष निवासी उपरोक्त की मृत्यु हो गई है। पुलिस द्वारा मृतको को पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

इसके अलावा बुधवार रात्रि करीब 2:15 बजे के आसपास हरिद्वार की ओर से आने वाले इनोवा कार नंबर Uk 07 BQ-8081 के चालक की अचानक झपकी(नींद) लगने के कारण लालतप्पड़ के पास बैरियर से टकराकर उक्त गाड़ी पलट गई, सात व्यक्ति सवार थे, डोईवाला पुलिस द्वारा घायलों को गाड़ी से बाहर निकल गया, उक्त घटना में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटे नहीं आई है। उक्त घटना में उपरोक्त वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। गुरुवार सुबह 6:00 बजे लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास के एक पिकअप UK07CB- 2357 जो सरिया के ट्रक ट्रॉलर स. NL01G 3706 से पीछे की तरफ से टकरा गई जिसमें चालक अजहर पुत्र अबरार निवासी भागूवाला नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 21 वर्ष घायल हो गया है सूचना पर चालक को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया, अस्पताल मे चिकित्सक द्वारा चालक उपरोक्त को मृत घोषित किया गया।पुलिस द्वारा मृतक चालक का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button