
देहरादून: इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश करके अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर रुड़की निवासी व्यक्ति से 43 लाख से अधिक धनराशि की साइबर धोखाधड़ी के आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि रुड़की निवासी पीड़ित द्वारा जून 2024 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में मुकदमा दर्ज कराया कि एक दिन उसके इंस्टाग्राम आईडी पर स्टॉक ट्रेडिंग से संबंधित एक विज्ञापन आया व उसे व्हाटसेप ग्रुप फोर्च्यून अलायन्स 701 एवं एसवीआईपी-2717 से भी जोड़ दिया गया, जिसमें उसे स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया जाने लगा। इसके बाद कम निवेश करके अधिक मुनाफा कमाने के दिये जा रहे प्रलोभनों के जाल में फंसाते हुए ग्रुप में दी गई जानकारी के तहत एक वेबसाइट उपलब्ध कराई गई व उसके आधार कार्ड व पेन कार्ड आदि की प्रतियां ली गई तथा उक्त वेबसाइट पर ही प्रार्थी का एक खाता खोला गया व बताया कि आपके द्वारा किये गये निवेश का जितना भी मुनाफा होगा, वह उक्त आपके खाते जमा होगा और आप उक्त खाते की डीटेल भी उक्त वेबसाइट पर ही देख सकते हो तथा विश्वास दिलाया गया कि स्टॉक मार्केट सोमवार से शुक्रवार चलता है, जिसमें सोमवार से शुकवार में सुबह 9:00 से दोपहर 3:30 तक आप अपना पैसा अपने खाते से निकाल सकते हैं, फिर अपनी मुनाफा रकम में से 2,000/- निकाले का आग्रह किया तो उक्त लोगों के द्वारा प्रार्थी को 2,000/- अदा कर दिये गये। जिसके बाद उक्त लोगों के द्वारा उसे विश्वास में लेकर तथा अपने प्रलोभन के जाल में फंसा कर मेरठ, गुजरात, पश्चिम बंगाल स्थित विभिन्न बैंक खातों में पैसा जमा करवाया गया जिस पर उक्त वेबसाइट पर स्टॉक ट्रेडिंग निवेश से प्रार्थी के खाते में 1,80.56,050/- मुनाफा रकम दर्शायी गई तथा दिनांक 23-05-2024 को 2,26,25,365/- मुनाफा रकम दर्शायी गई जिससे उसे विश्वास हो गया कि उक्त स्टॉक ट्रेडिंग से काफी मुनाफा हो रहा है, इस प्रकार पूर्ण विश्वास में लेकर साइबर ठगों के द्वारा उसे अधिक से अधिक धनराशि निवेश कर मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया गया।
इसके बाद साइबर अपराधियों द्वारा कहा गया कि एडब्ल्यूएफआई आईपीओ लांच हो रहा है और आप अपनी रकम इसमें निवेश करो, जिसमें निवेश कराने के बाद जब उसने उक्त रकम निकालने को कहा तो उक्त लोगों के द्वारा कहा गया कि आपका आईपीओ ओवरवेट हो गया है, आप रकम नहीं निकाल सकते, आपका खाता माईनस में चला गया है, उसके बाद आपको मु० 98 लाख रूपये जमा कराने पड़ेंगें। जिस पर प्रार्थी के द्वारा इतनी बड़ी रकम देने से साफ तौर से इंकार कर दिया गया तो विश्वास दिलाते हुए कहा गया कि आपके किसी भी नुकसान की सारी जिम्मेदारी हम लेते हैं, आप सिर्फ 9,00,000/- जमा करा दो बाकि रकम हम भरेंगे, जिस पर उसने अपनी रकम बचाने के लिये 09 लाख रुपये और प्राप्त कराये गये। किन्तु इसके बाद भी उक्त लोगों के द्वारा जमा कराई गई रकम व मुनाफा रकम देने से साफ तौर से इंकार कर दिया। इस प्रकार साइबर ठगों द्वारा शिकायतकर्ता के साथ 43,11,000/- रूपये धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया।
साइबर थाना पुलिस टीम ने तकनीकी/डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को चिन्ह्ति कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिशें दी, किन्तु पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी समय-समय पर अपनी लोकेशन बदलते रहते थे। साइबर थाना पुलिस टीम ने एक आरोपी समीर दिलावर पटेल पुत्र दिलावर पटेल उम्र 20 वर्ष को श्री राम चौक अमरोली, सूरत, गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बैंक खाते का एसएमएस एलर्ट नम्बर सहित मोबाइल फोन, व चेक बुक बरामद किए गए हैं।