व्यापारियों की जीएसटी संबंधी समस्याओं का किया समाधान
जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार ने बताए जीएसटी पंजीकरण के फायदे

देहरादून: राज्य कर विभाग की ओर से बुधवार को यहां होटल सिटी पैलेस में राजेंद्रनगर व्यापार संघ, कृष्णनगर व्यापार संघ और सैय्यद मोहल्ला दुकानदार समिति के साथ जागरूकता बैठक की गई। इसमें व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण के फायदे बताए गए। साथ ही जीएसटी को लेकर संशय को भी दूर किया गया।
जीसएटी की ओर से डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार और प्रेम प्रकाश शुक्ला ने व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को भी समझाया। इस मौके पर व्यापारियों ने जीएसटी को लेकर अपनी समस्याओं को भी रखा और अफसरों से सवाल भी पूछे, जिनका समाधान मौके पर जीएसटी अफसरों ने किया।
साथ ही बताया कि जीएसटी की पूरी प्रक्रिया काफी आसान है और इसमें टैक्स की गणना करना कोई उलझन भरा काम नहीं है। इस मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर अश्वनी पांडे, पूनम राजपूत, एसटीओ रघुवीर सिंह, गजेंद्र भंडारी ने भी व्यापारियों को जीएसटी के बारे में जानकारी दी। बैठक में राजेंद्र नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष डीडी अरोड़ा, महामंत्री हरीश गुप्ता, कृष्णनगर दुकानदार समिति के अध्यक्ष प्रेम भाटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, सैय्यद मोहल्ला दुकानदार समिति के महामंत्री इलियास अहमद के अलावा आरपी झाम, प्रवीन चौरसिया, राज कुमार गोयल आदि मौजूद रहे।