अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी को जेल में दीक्षा देने के मामले की जांच शुरू

देहरादून : उत्तराखंड सरकर ने अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डाॅन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को जेल में महंत पद की दीक्षा देने के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। विशेष सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने अपर महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग यशवंत चैहान को जांच अधिकारी नामितएक सप्ताह में जांच आख्या शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री पंचदसनाम जूना अखाड़ा हरिद्वार ने पिछले हफ्ते अल्मोड़ा कारागार मैं बंद प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को गुरु दीक्षा दी और अपने अखाड़े में शामिल किया गया। प्रकाश पांडे को पहाड़ों के विभिन्न ने जिनमें से मुख्य गंगोत्री भैरव मंदिर, गंगोलीहाट के लंबकेश्वर मंदिर महादेव , मुनस्यारी में कालिका माता मंदिर, काला मुनि मंदिर का मुख्य महंत बनाया गया।
अल्मोड़ा कारागार में पहुंचकर थानापति राजेंद्र गिरि, महंत सुरेंद्र पुरी तथा हिंदूवादी नेता कृष्ण कांडपाल के सानिध्य में प्रकाश पांडे को गुरु दीक्षा दी गई, जिसके बाद द से उनका नया नाम प्रकाशानंद रखा गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद इनको कुंभ में इनका मुंडन संस्कार किया जाएगा उसके बाद आगे के दायित्वों पर विचार किया जाएगा।