यूपी में राज्यसभा की 10 में से आठ सीटों पर भाजपा विजयी
दो सीटें सपा को मिली, जया बच्चन भी जीती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं. वहीं इस चुनाव में बीजेपी के सभी आठ उम्मीदवारों की जीत हुई है और समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवार ही जीते हैं. इस चुनाव में सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे अधिक 41 वोट मिले हैं. इसके साथ ही सपा के दूसरे उम्मीदवार रामजी लाल सुमन को 40 वोट मिले हैं. हालांकि सपा के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन को महज 19 वोट ही मिल पाए और सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग की वजह से सपा के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ 29 वोट लाकर जीत गए.
राज्यसभा चुनाव में किसे मिले कितने वोट?
सुधांशु त्रिवेदी (बीजेपी)- 38 वोट आरपीएन सिंह (बीजेपी)- 37 तेजवीर सिंह (बीजेपी)- 38 वोट नवीन जैन (बीजेपी)- 38 वोट साधना सिंह (बीजेपी)- 38 वोट संगीता बलवंत (बीजेपी)- 38 वोट अमरपाल मौर्य (बीजेपी)- 38 वोट रामजी लाल (समाजवादी पार्टी)- 40 वोट जया बच्चन (समाजवादी पार्टी)- 41 आलोक रंजन (समाजवादी पार्टी)- 19 वोट