सिद्धार्थ अग्रवाल दोबारा भाजपा महानगर अध्यक्ष बने
- कैबिनेट विस्तार से पहले भाजपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की सूची, भाजपा ने 17 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी में इन दिनों कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच सोमवार को भाजपा ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने जिला अध्यक्ष की घोषणा की। जिलाध्यक्षों की सूची में सिद्धार्थ अग्रवाल को देहरादून महानगर का अध्यक्ष बनाया गया है और राजेन्द्र तड़ियाल को ऋषिकेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है। देहरादून पहुंचे उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने नये जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी नये जिलाध्यक्षों के साथ आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की।
भाजपा की ओर से जारी लिस्ट में ज्यादातर नाम नए हैं, वहीं कुछ महत्वपूर्ण जिलों में पुराने चेहरे को ही रिपीट किया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई संगठन की टीम में देहरादून महानगर, देहरादून ग्रामीण, पिथौरागढ़, नैनीताल और उधम सिंह नगर में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में पुराने चेहरे को रिपीट किया है। वहीं बाकी सभी जिलों में अभी तक नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।
भाजपा ने उत्तरकाशी के लिए नागेंद्र चौहान, चमोली के जगपाल बर्तवाल, रुद्रप्रयाग के भारत भूषण भट्ट, देहरादून ग्रामीण का मीता सिंह, देहरादून महानगर का सिद्धार्थ अग्रवाल, ऋषिकेश का राजेंद्र तड़ियाल, हरिद्वार का आशुतोष शर्मा, पौड़ी का कमल किशोर रावत, कोटद्वार का राज गौरव नौटियाल, पिथौरागढ़ के लिए गिरीश जोशी, बागेश्वर का प्रभात गढ़िया, अल्मोड़ा का महेश निहाल, चंपावत का गोविंद सामंत, नैनीताल का प्रताप सिंह बिष्ट, काशीपुर का मनोज पाल, उधम सिंह नगर के लिए कमल कुमार जिंदल को पार्टी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के अनुसार जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर के एक्सरसाइज शुरू हो जाएगी। जल्द ही उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की नई टीम तैयार हो जाएगी, जिसके कंधों पर 2027 विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी होगी।