#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर

एलटी चयनित अभ्यर्थियों को कांग्रेस ने दिया समर्थन

- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष धस्माना पहुंचे एलटी अभ्यर्थियों के धरने में - कांग्रेस पार्टी एलटी अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी करवाने के लिए हर संभव सहायता करेगी: माहरा सरकार व कचहरी दोनों जगह की लड़ाई में कांग्रेस चयनित अभ्यर्थियों के साथ: धस्माना

देहरादून: पिछले कई महीनों से अपनी नियुक्ति के लिए दर दर भटक रहे एलटी चयनित अभ्यर्थियों को समर्थन देने शिक्षा निदेशालय पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा व पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने आन्दोलंतरत अभ्यर्थियों को आश्वाशन दिया कि वे उनकी अति शीघ्र नियुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि वे बहुत व्यथित हैं कि यूके ट्रिपल एससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद पिछले छह महीनों से राज्य के शिक्षित १३५२ अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं और सरकार और सरकारी सिस्टम उनकी समस्या के समाधान प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है जिसके कारण आज इतनी बरसात के मौसम में खुले असमान के नीचे भीगते हुए चयनित अभ्यर्थियों को सड़क पर धरने में बैठना पड़ रहा है। श्री माहरा ने कहा कि वे उनकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे व आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल से भी मिलकर इस समस्या का समाधान करवाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने आंदोलनरत एलटी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश कांग्रेस उनके एक सूत्री मुद्दे पर सड़क सदन व न्यायालय हर जगह पूरी ताकत किस्त खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि आगामी २५ जुलाई को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में उनके मामले की पैरवी राज्य सरकार के महाधिवक्ता पूरी तत्परता से करें इसके लिए कांग्रेस राज्य सरकार के न्याय विभाग व मुख्य सचिव से भी आग्रह करेगी व प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस इस लड़ाई को सड़क में भी लड़ने को तैयार है। श्री धस्माना ने कहा कि अगर २५ जुलाई को भी यह मामला नहीं सुलझा तो पार्टी के विधानमंडल दल में इस मुद्दे को रखा जाएगा जिससे। विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र में पार्टी युद्ध पर सदन में सरकार से सवाल पूछे और सरकार पर सदमे दबाव बनाया जाए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह,प्रदेश महासचिव नवीन जोशी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल, प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवाण भी उपस्थित रहे। एलटी चयनित अभ्यर्थियों के नेता रोहित असवाल, गौरव नौटियाल,जोगेंद्र नाथ, रमेश पांडे, जोगेंद्र नाथ, रोहित असवाल, बलदेव पंवार, नरेंद्र सिंह, विवेक उनियाल, आरती असवाल समेत बड़ी संख्या में एलटी चयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button