उत्तराखंड में मुफ्त राशन पर गहराया संकट
-203 राशन की दुकानों को जारी नहीं हो पाया अप्रैल का राशन, उपभोक्ता परेशान -गूलरघाटी स्थित खाद्य गोदाम के वरिष्ठ विपणन अधिकारी के सस्पेंड होने से पैदा हुआ संकट

देहरादून: उत्तराखंड में फ्री गेहूं, चावल-चीनी पर संकट गहराने लगा है। देहरादून जिले में गूलरघाटी स्थित खाद्य गोदाम के वरिष्ठ विपणन अधिकारी के सस्पेंड होने के बाद से गोदाम से 203 राशन की दुकानों को अप्रैल का राशन जारी नहीं हो पाया। इससे हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे दुकानों के चक्कर काट रहे हैं। जिलाधिकारी ने 26 मार्च को खाद्य गोदाम का निरीक्षण किया था, तब कई अनियमितताएं सामने आईं।
अनाज के सैंपल फेल होने पर जिलाधिकारी ने कई कुंतल अनाज नष्ट करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद वरिष्ठ विपणन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन, इस कार्रवाई के बाद गोदाम से अप्रैल का राशन दुकानों को जारी नहीं हो पाया है।
गोदाम से देहरादून के 203 डीलरों के साथ दूसरे जिलों में भी अनाज की सप्लाई होती है। सभी जगह सप्लाई प्रभावित हो गई है। अमूमन महीने की पहली तारीख से राशन डीलर गोदाम से अनाज लेकर अपने उपभोक्ताओं को वितरित करना शुरू कर देते हैं।