
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त बना हुआ है। भीषण बारिश से नदी नाले उफान पर बने हुए हैं। तेज बारिश से कोटद्वार भाबर में बहने वाली मालन नदी उफान पर है, जिससे वैकल्पिक पुल भी डूब गया। इससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। उधर उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील में शुक्रवार रात्रि में भारी बारिश के कारण त्युनी-पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग स्थान खरसाडी के पास बंद हो गया। वहीं, कुमाऊं के बनबसा क्षेत्र में एक महिला नदी पार करते समय अनियंत्रित होने से फिसलकर बह गई। चमोली जिले में भी बारिश से सड़कें बाधित होने का सिलसिला जारी रहा।
पौड़ी: लगातार बारिश होने के कारण एक बार फिर नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य बंद हो गया है। कोटद्वार क्षेत्र में बीती रात से रुक रुक कर बारिश जारी है। बारिश के कारण प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिगत पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहनों को दुगड्डा में और मैदानी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को सिद्धबली मंदिर के समीप रोक दिया है। इसी तरह कोटद्वार में पिछले वर्ष 13 जुलाई की भीषण आपदा में 13 वर्ष पूर्व बना मालन नदी पर बना पुल का पिलर धंसने से कोटद्वार भाबर का सम्पर्क टूट गया था। कोटद्वार भाबर की 2 लाख से अधिक जनता के लिए यातायात बनाने हेतु लोक निर्माण विभाग ने मोटाढ़ाक हल्दूखाता मार्ग पर नदी पर हृयूमन पाइप की मदद से 1 करोड़ 74 लाख की लगात से वैकल्पिक मार्ग तैयार किय, लेकिन 6 जुलाई को भीषण बारिश में मालन नदी पर बना वैकल्पिक पुल नदी में डूब गया है।
चम्पावत: शुक्रवार रात बनबसा क्षेत्र में एक महिला नदी पार करते समय अनियंत्रित होने से फिसलकर बह गई। एसडीएम टनकपुर ने इस घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी, जिस पर एसआई मनीष भाकुनी के साथ एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। देर रात तक तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला, इस पर शनिवार सुबह फिर सर्च आपरेशन चलाया। गहन तलाश के दौरान टीम ने 52 वर्षीय शांति देवी, निवासी: गांव थेलागौथ, बनबसा, टनकपुर, चम्पावत का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया।
उत्तरकाशी: डाबरकोट में फिर से भूस्खलन के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। जबकि, हेल्गुगाड़ के पास अवरुद्ध गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायाता सुचारु कर दिया गया है। एनएच बड़कोट द्वारा डबरकोट में मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार जल्द यहां पर यातायात सुचारु कर दिया जाएगा। मोरी तहसील में रात्रि में भारी बारिश के कारण त्युनी-पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग स्थान खरसाडी के पास बंद हो गया है। भारी वर्षा और अतिवृष्टि के कारण खरसाड़ी में सड़क पर मलबा तथा बोल्डर आ गए हैं। यहां पर खड़ी एक कार मलबे से क्षतिग्रस्त हो गई है। लोक निर्माण विभाग पुरोला के अधिकारियों ने बताया कि मार्ग को प्रातः 11 बजे तक सुचारू कर दिया जाएगा।