#uttarakhand newsउत्तराखंडप्रेरणादायक/मिसालराजनीतिक दल

पंडित गोविंद बल्लभ पंत हिमालय के गौरव थे: धस्माना

देश के पूर्व गृहमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की १३८ वीं जयंती पर कांग्रेस मुख्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

देहरादून: उत्तरप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री व देश के चौथे गृहमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की १३८ वीं जयंती के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत को हिमालय का गौरव बताते हुए कहा कि अल्मोड़ा के दूर दराज के एक गांव में साधारण परिवार में जन्में गोविंद बल्लभ पंत जी उत्तराखंड के पहले व एकमात्र राजनेता हैं जिनको भारत सरकार ने भारत रत्न से विभूषित कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल के समकक्ष नेता थे जिन्होंने निस्वार्थ भाव से देश के स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी निभाई व देश के सबसे बड़े प्रांत उत्तरप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बने और बाद में देश के गृहमंत्री बने। श्री धस्माना ने कहा कि आज जब हम उनको उनकी १३८ वीं जन्म जयंती पर याद कर रहे हैं तब हमको उनके बताए देश सेवा त्याग व राष्ट्रनिर्माण के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जगदीश धीमान, ललित भद्री, आनंद सिंह पुंडीर, आदर्श सूद, वीरेंद्र पंवार, कर्नल राम रतन सिंह नेगी, राम गोपाल वर्मा , गोपाल गड़िया, अमीचंद सोनकर, सुभान अली आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button